युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान परिषद एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::लखीमपुर-खीरी :: मुकेश भारती :: Date ::27 .11 .2022 ::युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर आज दिनांक 28. 11.2022 को राजनीति विज्ञान विभाग के संयोजन में राजनीति विज्ञान परिषद एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल ने संविधान की उद्देशिका का पाठ कराया व शपथ दिलाई। गोष्ठी में राजनीति विज्ञान विभाग के असि. प्रोफेसर सौरभ वर्मा ने संविधान को आकांक्षाओं व विश्वासों का दिव्य पुंज बताते हुए वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को बढ़ाने वाला बताया। विभाग के ही असि प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह ने संवैधानिक मूल्यों की चर्चा करते हुए कहा कि संविधान की रक्षा करना सभी का कर्तव्य हैं।
राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने भारतीय संविधान को वर्तमान परिस्थितियों से जोड़ते हुए संविधान के महत्व की विस्तार से चर्चा की। बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल द्विवेदी ने मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इसी क्रम में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष चन्द्रा ने संविधान की उद्देशिका में वर्णित समता व बन्धुता के मूल्यों की सामासिक अर्थ संदर्भों में व्याख्या करते हुए कहा कि सभी मिलकर इन मूल्यों का अपने जीवन में आचरण करें। विचार गोष्ठी में स्नातक/ परास्नातक कक्षाओं विद्यार्थियों ने संविधान की प्रासंगिकता के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किये। विचार गोष्ठी सफल संचालन परास्नातक की छात्रा दिव्या कश्यप और कौशिकी गुप्ता ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. डी. के. सिंह, डॉ. जे.एन. सिंह, डॉ. नीलम त्रिवदी, डॉ. एस. के. पाण्डेय, डॉ. ज्योति पंत, डॉ. सत्यनाम, सतेन्द्र पाल सिंह, दीपक बाजपेई, मोहम्मद नजीफ व रचित कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे। प्रो हेमंत पाल प्राचार्य युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय -लखीमपुर-खीरी,उ प्र ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |