बस्ती में मनाया गया संविधान दिवस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: बस्ती :: सोनू राव :: Date ::27 .11 .2022 ::मण्डलीय कार्यालय में निर्वतमान मण्डलायुक्त अधिकारियो-कर्मचारियों को भारत का संविधान की उद्देशिका का दिलाया गया शपथ मण्डलीय कार्यालय में मण्डलायुक्त गोविदराजू एन.एस. ने अधिकारियो-कर्मचारियों को भारत का संविधान की उद्देशिका का शपथ कराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील किया।
कि वे संविधान के मूल उद्देश्यों के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। उन्होने कहा कि सभी नागरिको को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्राप्त है। इसके द्वारा वे भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बना सकते है।उन्होने कहा कि व्यक्ति की गरिमा के साथ-साथ राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने के लिए आपस में भाईचारा बढाने के लिए हम सभी दृढ संकल्पित हो। इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक ब्रिजकिशोर, जेडीसी पद्मकान्त शुक्ल, अपर आयुक्त प्रशासन/सीआरओ नीता यादव,के साथ जिले के आला अधिकारी रहे मौजूद।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |