अरविंद गिरी अमृत स्टेडियम जलालपुर का उद्घाटन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :गोला खीरी :: एजाज अहमद :: Date ::01 : .12 .2022 :: ग्राम पंचायत जलालपुर गोला खीरी जलालपुर उद्घाटन कार्यक्रम हुआ है स्वर्गी अरविंद गिरी अमृत स्टेडियम जलालपुर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अमन अरविंद गिरी विधायक गोला खीरी ब्लॉक प्रमुख कुंभी विमल वर्मा जिला मुख्य विकास अधिकारी और बांकेगंज ब्लॉक अधिकारी वाह प्रधान पति अल्ताफ अंसारी पुत्र महताब अंसारी अन्य नेतागण अधिकारीगण उपस्थित रहे और अधिक संख्या में पब्लिक स्टेडियम के ग्राउंड में उपस्थित रहे ।
कई रंगों के खेल योगा गीत अन्य प्रकार के खेल कार्यक्रम चला बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम कराए गए थे जिसमें जलालपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक गण खेल में उपस्थित रहे मेन गेट का फीता काटकर उद्घाटन विधायक अमन गिरी ने किया और सभी नेता अधिकारी कार्यक्रम चला जिसमें भारी भीड़ देखने को मिली है।
क्राइम रिपोर्टर एजाज अहमद
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |