बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर

1 min read
😊 Please Share This News 😊
बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर

RSS के लोगों से ये 16 प्रश्न आप कीजिए इनके जवाब ये लोग नहीं दे पाएंगे।
उल्टा आपको गाली देंगे या ब्लॉक करके भाग जायेंगे या विरोधियों का फोटोशॉप पोस्ट डालेंगे,
पर फिर भी आप ये सवाल करते रहें–

(1) RSS ने आज़ादी की लड़ाई क्यों नहीं लड़ी❓

(2)हिन्दू हित की बात करता है और उसकी वेशभूषा विदेशी क्यों है❓

(3) सुभाषचन्द्र बोस आज़ाद हिन्द सेना का गठन कर रहे थे, तब संघ ने सेना में शामिल होने से हिन्दू युवकों को क्यों रोका❓

(4) संघ के ‘वीर’ सावरकर अंग्रेजों को 6 माफ़ीनामे देकर जेल से क्यों छूटे, जबकि 436 लोग और थे सेलुलर जेल में सिर्फ इन्होंने ही क्यों माफ़ीनामे लिखे? ऐसी क्या विपदा आ गई थी❓

(5) RSS के पहले 1925 में प्रथम अधिवेशन मेंं द्विराष्ट्र सिद्धान्त – हिन्दू राष्ट्र और मुस्लिम राष्ट्र का प्रस्ताव क्यों पारित किया गया, जबकि संघ अखंड भारत की बात करता है❗

(6) 1942 में असहयोग आंदोलन का संघ ने बहिष्कार क्यों किया? और संघ ने इससे सम्बन्धित पत्र ब्रिटिश गवर्नमेंट को क्यों लिखा ? अगर ये पत्र न लिखते तो देश 1942 में आज़ाद हो जाता❓

(7) गांधी जी की हत्या के प्रयास संघ आज़ादी के पूर्व से कर रहा था, क्यों ? गांधी जी पर आज़ादी के पूर्व 5 बार संघियों ने हमले किये, क्यों❓

(8) संघ प्रमुख केशव बलिराम हेडगेवार ने कहा था कि हिंदुओ को अपनी ताकत का उपयोग अंगेजों के खिलाफ न करते हुए देश में मुस्लिम, क्रिश्चियन और दलितों के खिलाफ करना चाहिए, ऐसा क्यों❓

(9) कहते हैं कि दो धार्मिक शक्तियाँ एक-दूसरे के खिलाफ काम करती हैं तो देश टूटने की कगार पर होता है संघ और मुस्लिम लीग एक दूसरे के विपरीत थीं, इस कारण देश टूटा संघ तो अखंड भारत की बात करता है, फिर ऐसा क्यों हुआ❓

(10) RSS हिन्दू हित की बात करती है 1925 से 1947 के बीच ईसाई धर्मान्तरण के खिलाफ कोई आंदोलन क्यों नही चलाया❓

(11) 15 अगस्त, 1947 को जब देश आजाद हुआ तब संघ के लोग राष्ट्रध्वज तिरंगे को पैरों तले कुचल रहे थे, तिरंगे को जला रहे थे, क्यों❓

(12) संघ के स्वयंसेवक अटल बिहारी वाजपेयी ने क्रान्तिकारी लीलाधर वाजपेयी के खिलाफ क्यों गवाही दी ? जिससे उन्हें 2 वर्ष का कारावास हुआ❓

(13) पिछड़े, दलित, आदिवासी भी संघी हेैं, तो नासिक के काला राम मंदिर में प्रवेश मुद्दे पर डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने जो आन्दोलन किया था, उसका विरोध क्यों किया❓

(14) संघ द्वारा हिन्दू समाज के हित में किया गया कोई एक कार्य बतायें, जिससे हिन्दू समाज के निम्नवर्ग का तबका लाभान्वित हुआ हो❓

(15) संघ के लोग अपने आपको राष्ट्रवादी समझते हैं इन्होंने 1925 से 1947 के बीच वन्देमातरम् का नारा क्यों नहीं लगाया ?अंग्रेजों का इतना डर था क्या❓

(16) संघ/विहिप/और अन्य हिंदूवादी संगठन के प्रमुख दलित, आदिवासी या पिछड़ा वर्ग से क्यों नहीं बने?
क्या ये हिन्दू नहीं हैं❓


obc की जनगणना की मांग इन दिनों जोरो पर है चूहे बिल्ली पेड़ पौधों की जनगणना की जाती है इस देश में लेकिन ओ बी सी की क्यों नहीं की जा सकती बड़ा सवाल .पिछले हफ्ते राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने नरेन्द्र मोदी सरकार से अपील की कि 2021 की जनगणना में ओबीसी की गिनती करवायी जाय. बात को ठीक-ठीक कहें तो राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने सरकार को सलाह दी कि सुप्रीम कोर्ट में पेश होने जा रहे एक मुआमले में सरकार आगे बढ़कर एक हलफनामा दे और उसमें कहे कि ओबीसी की गिनती करवायी जायेगी।

 

 


Baba Saheb Dr Bheem Rao Ambedkar

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!