गोंडा जनपद के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने किया थाने का निरीक्षण – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा जनपद के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने किया थाने का निरीक्षण

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

गोंडा: (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )


गोंडा जनपद के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने किया थाने का निरीक्षण

राम बहादुर मौर्य जिला क्राइम रिपोर्टर गोंडा
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने सोमवार को थाना तरबगंज का निरीक्षण किया ।इस मौके पर उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम गार्ड की सलामी ली तत्पश्चात विवेचना कक्ष, भोजनालय, आरक्षी बैरिक सीसीटीएनएस कक्ष, थाना कार्यालय, महिला डेस्क व थाना परिसर का निरीक्षण किया तथा थाना परिसर/भवनों की बेहतर साफ-सफाई रखने एवं समय-समय पर सैनिटाइजेशन कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक तरबगंज को निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिसकर्मियों से संवाद कर सर्वप्रथम उनकी समस्याओं के बारे में जाना तत्पश्चात आरक्षियों से उनकी बीट बुक की जानकारी ली तथा उसे अध्यावधिक करने का निर्देश दिया। महिला पुलिसकर्मियों से महिला संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी कर उनके ज्ञान को परखा तथा हेल्प डेस्क पर उपस्थिति के दौरान आने वाली पीड़ित महिलाओं के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराए जाने के भी निर्देश दिए। ‘मिशन शक्ति’ के अंतर्गत बालिकाओं/महिलाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाने का भी निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिसकर्मियों को प्रभावी गस्त/पिकेट करने, जनता में अपना व्यवहार ठीक रखने तथा बेहतर पुलिसिंग के लिए आवश्यक टिप्स भी दिए। तत्पश्चात थाना तरबगंज के समस्त विवेचकों का अर्दली रूम निरीक्षण किया जिसमें लंबित विवेचनाओं, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, गैर जमानती वारंट, शिकायती प्रार्थना पत्रों व लंबित आईजीआरएस प्रार्थना पत्रो के निस्तारण, एचएस का विवरण, भूमि विवाद रजिस्टर, धारा 14 (1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही व धारा -122 सीआरपीसी के तहत की गई कार्यवाही की गहनता से समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने समस्त विवेचकों को 06 माह से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं को अभियान चलाकर 15 दिवस में निस्तारित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक तरबगंज व समस्त उप निरीक्षकों को शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, भूमि संबंधी विवादों का समाधान/थाना दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित कराने, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने, पिछले 10 वर्षों में चोरी, लूट, व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई करने की भी निर्देश दिए।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री संसार सिंह राठी, व थाना तरबगंज के प्रभारी निरीक्षक के अतिरिक्त समस्त विवेचकगण तथा पुरुष व महिला आरक्षीगण उपस्थित रहे।






राम बहादुर मौर्य बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र/बहुजन इंडिया 24न्यूज़ जिला क्राइम रिपोर्टर गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!