योगी की जनसभा में जमकर उमड़ी भीड़ योगी ने मंच से सपा पर और सैफई परिवार पर जमकर साधा निशाना – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

योगी की जनसभा में जमकर उमड़ी भीड़ योगी ने मंच से सपा पर और सैफई परिवार पर जमकर साधा निशाना

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::मैनपुरी::अवनीश कुमार:: Date ::03 .12 .2022 ::उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की जनसभा में जमकर उमड़ी भीड़ योगी ने मंच से सपा पर और सैफई परिवार पर जमकर साधा निशाना

मैनपुरी- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की जनसभा में जमकर उमड़ी भीड़ योगी ने मंच से सपा पर और सैफई परिवार पर जमकर साधा निशाना योगी ने कहा समाजवादी पार्टी ने अपने परिवार के बाहर किसी का विकास नहीं किया किसी अन्य गरीब का जिसने भी उभरने का प्रयास किया उसके साथ क्या हश्र हुआ यह हर व्यक्ति जानता है।

एक नया रहस्य मैं आपको बता रहा हूं यह जेपी का समाजवाद नहीं है यह डॉक्टर लोहिया का भी समाजवाद नहीं है चाचा शिवपाल को स्वयं डॉक्टर लोहिया के बारे में लिखते हैं उनको खुद नहीं मालूम होता है कि वह क्या लिख रहे हैं यह समाजवाद की जो अलग-अलग ब्रांड है वह एक ही खानदान में भी देखे जा सकते हैं शिवपाल यादव का जो समाजवाद है वह जिसकी लाठी उसकी भैंस लठैत समाजवाद है इनका, प्रोफेसर रामगोपाल यादव का समाजवाद वह पूंजीवाद में बदल गया है सब धरती गोपाल की नोएडा से लेकर के फिरोजाबाद तक जो भी धरती दिखाई देती है समाजवादी पार्टी की सरकार में उस जमीन को उन्होंने या उनके शागिर्दों ने हथियाने में कोई गुरेज नहीं की और अखिलेश जी का समाजवाद अवसरवादी समाजवाद है।

आप सब जानते कि शिवपाल सिंह यादव के साथ क्या हुआ पिछली बार तो जसवंतनगर नेताजी की कारण मिल गई लेकिन इस बार वह भी नहीं मिलने वाली वहीँ योगी ने जनता से भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्यके समर्थन में वोट करने की अपील की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!