लखीमपुर जनपद के कस्बा सिकंदराबाद के बड़े चौराहे पर जीएसटी छापा के भय से दुकानें बन्द – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर जनपद के कस्बा सिकंदराबाद के बड़े चौराहे पर जीएसटी छापा के भय से दुकानें बन्द

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : गोला खीरी::संदीप कुमार : LMP: Date ::09 .12 .2022 ::

Crime Reporter- Sandeep Kumar

Lakhimpur Kheri : कोतवाली नीमगांव के कस्बा सिकंदराबाद के बड़े चौराहे पर जी एस टी टीम समझ कर दुकानें की गई बंद।अधिकारियों से बात की गई तो बताया क्राइम ब्रांच टीम है। लेकिन कस्बा सिकंदराबाद गाड़ी पर नंबर प्लेट न होने के कारण बना चर्चा का विषय। गाड़ी में बैठे अधिकारी ने बताया एक सिर्फ जिले में एक गाड़ी बिना नंबर के चलती है। फोटो में साफ दिख रहा है की नंबर प्लेट टूटी है।

Lakhimpur Kheri : कोतवाली नीमगांव के कस्बा सिकंदराबाद के बड़े चौराहे पर जी एस टी टीम समझ कर दुकानें की गई बंद।अधिकारियों से बात की गई तो बताया क्राइम ब्रांच टीम है। लेकिन कस्बा सिकंदराबाद गाड़ी पर नंबर प्लेट न होने के कारण बना चर्चा का विषय। गाड़ी में बैठे अधिकारी ने बताया एक सिर्फ जिले में एक गाड़ी बिना नंबर के चलती है। फोटो में साफ दिख रहा है की नंबर प्लेट टूटी है।


Small size Bahujan Press Vigyapan


 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!