News ::फसे भारतीय नागरिक को सकुशल भारत लाये जाने पर भारत सरकार व स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :बस्ती :: सोनू राव : Co10:: Date ::10 .12 ::फसे भारतीय नागरिक को सकुशल भारत लाये जाने पर भारत सरकार व स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया
भीम युवा वाहिनी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू राव व अर्जक समाज के राष्ट्रीय संयोजक गौरी शंकर ने दोहा कतर मे फसे भारतीय नागरिक को सकुशल भारत लाये जाने पर भारत सरकार व स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने बताया की जनपद के जुआजाता ग्राम के अमरजीत पुत्र रामभवन विगत 2016 मे रोजगार के लिए विदेश गए थे जहाँ उनके नियुकता द्वारा वापस भेजनें मे तमाम अवरोध उत्पन्न किया गया प्रकरण को महामहिमा राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को स्थानीय जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन देकर भारत वापस लाने की मांग की गई थी प्रकरण समाचारो मे भी प्रमुखता से आया था एक सप्ताह पूर्व अमरजीत अपने घर जुआजाता सकुशल पहुंच गए जिससे उनके परिवार मे खुशी आ गई इसके लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व विदेश मंत्रालय के अधिकारियो का आभार व्यक्त किया गया इसके लिए अमरजीत के भाई सर्वजीत के लगातार पैरवी से संगठनो द्वारा काम किया गया।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
भीम युवा वाहिनी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू राव व अर्जक समाज के राष्ट्रीय संयोजक गौरी शंकर ने दोहा कतर मे फसे भारतीय नागरिक को सकुशल भारत लाये जाने पर भारत सरकार व स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने बताया की जनपद के जुआजाता ग्राम के अमरजीत पुत्र रामभवन विगत 2016 मे रोजगार के लिए विदेश गए थे जहाँ उनके नियुकता द्वारा वापस भेजनें मे तमाम अवरोध उत्पन्न किया गया प्रकरण को महामहिमा राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को स्थानीय जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन देकर भारत वापस लाने की मांग की गई थी प्रकरण समाचारो मे भी प्रमुखता से आया था एक सप्ताह पूर्व अमरजीत अपने घर जुआजाता सकुशल पहुंच गए जिससे उनके परिवार मे खुशी आ गई इसके लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व विदेश मंत्रालय के अधिकारियो का आभार व्यक्त किया गया इसके लिए अमरजीत के भाई सर्वजीत के लगातार पैरवी से संगठनो द्वारा काम किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |