आबारा गौवंश चट कर रहे किसानों की फसलें किसान रात रातभर जागकर फसलों की रखवाली करने को मजबूर – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

आबारा गौवंश चट कर रहे किसानों की फसलें किसान रात रातभर जागकर फसलों की रखवाली करने को मजबूर

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :c016:: Date ::10 .12.2022 :: किशनी – जनपद की लोकसभा सीट को गंवाने के बाद भी हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर आबारा गौवंश पर काबू पाने के लिये न सरकार न ही प्रशासन में बैठे आला अधिकारी कोई सबक लेने को तैयार हैं। परिणामतः किसानों को रात रातभर जाग कर गेहूं व सरसों की खेतों में खडी फसलों की रखवाली करनी पड रही है।

दिसम्बर के महीने में जहां सर्दी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है वहीं क्षेत्र के किसानों को न ही दिन में चैन मिल रहा है न ही रात को सुकून। जरा भी निगाह चूकी कि उसकी फसल को आबारा गौवंश ने चर लिया। गौर तलब है कि गत छह सालों से किसान आवारा पशुओं से परेशान है। हालांकि किसानों ने अपने अपने खेतों की तारबंदी भी कर रखी है पर भूख से बिलबिलाते पशु घायल होने के बाद भी गेहूं की फसल को चर ही लेते हैं। गत पांच दिसम्बर को सम्पन्न हुये लोकसभा के उपचुनाव में किसानों ने अपनी नाराजगी दिखाई है इसके बाद भी प्रशासन आबारा पशुओं का कोई इंतजाम नहीं कर पा रहा है।

भारतीय किसान यूनियन(किसान) गत कई सालों से किसानों की परेशानियों जिनमें खाद,पानी तथा आबारा पशु प्रमुख हैं को लेकर ज्ञापन और धरना प्रदर्शन कर शासन और प्रशासन को जगाने का काम कर रही है। पर सोये को जगाना सरल है। जो जानबूझ कर सोने का उपक्रम करे उसे कोई नहीं जगा सकता। हमारी यूनियन अपना काम कर रही है। जल्दी ही यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर सूबे के सीएम से मिलकर समस्याओं के बारे में चर्चा करने बाले हैं। समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा . अनुरूद्ध दुबे जिलाध्यक्ष

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!