Mainpuri News ::कृषि अधिकारी ने 6 खाद की दुकानों के लाइसेंस किए निरस्त
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :मैनपुरी :: अवनीश कुमार:CO16 :: Date ::12 .12 ::कृषि अधिकारी ने 6 खाद की दुकानों के लाइसेंस किए निरस्त
मैनपुरी- जिला कृषि अधिकारी डॉ सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि उन के द्वारा 29 अक्टूबर को बृजमोहन सिंह मकबूल पुर की खाद की दुकान से जिंक सल्फेट का नमूना लिया गया था वही3 नवंबर को मैं. उत्तम खाद भंडार हनू खेड़ा के यहां से सल्फर 28 अक्टूबर को मैं. अंकित खाद बीज भंडार महादेवा के यहां से जिंक सल्फेट 23 अगस्त को मैं. राधा खाद भंडार सोनई कुरावली की खाद की दुकान से फोरस सल्फेट ब में मास्टरजी खाद भंडार कुरावली की खाद की दुकान से जिंक सल्फेट का नमूना लिया गया इसके अलावा 31 अगस्त को एग्री जंक्शन केंद्र गढ़िया रोड मैनपुरी के यहां से माइक्रोन्यूट्रिएंट मिक्चर का नमूना लेकर प्रयोगशाला में भेजा गया जिला कृषि अधिकारी ने बताया प्रयोगशाला की जांच में यह सभी नमूने अमानक पाए गए इन सभी दुकानों के खाद लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं सभी दुकानदारों को 7 दिन के अंदर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए हैं पक्ष न रखने पर दुकानदारों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |