ग्राम पंचायतों में नेट कनेक्टिविटी हेतु ऑप्टिकल फाइबर केबिलों का बिछेगा जाल, – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

ग्राम पंचायतों में नेट कनेक्टिविटी हेतु ऑप्टिकल फाइबर केबिलों का बिछेगा जाल,

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )


ग्राम पंचायतों में नेट कनेक्टिविटी हेतु ऑप्टिकल फाइबर केबिलों का बिछेगा जाल,

डीएम मार्कण्डेय शाही ने भारत नेट योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर केबिल बिछाये जाने एवं कनेक्टिविटी प्रदान कराये जाने के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही किए जाने हेतु सीडीओ व अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया है।बताते चलें कि भारत नेट योजनान्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाये जाने का कार्य भारत सरकार द्वारा नामित संस्थाओं बीबीएनएल व बीएसएनएल द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि भारत नेट योजनान्तर्गत प्रदत्त बैण्डविड्थ का उपयोग जनपद की तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर के समस्त कार्यालयों द्वारा किया जाएगा, जिससे कि अन्तर्विभागीय सूचनाओं का डिजिटली प्रवाह तीव्रतम गति से हो सके। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है जो कि कर्मियों व सम्बन्धित अधिकारियों के मध्य सामन्जस्य स्थापित करते हुए ग्राम पंचायत स्तर तक ऑप्टिकल फाइबर लेईंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने का कार्य करेगी। इसके साथ ही जनपद में मुख्य विकास अधिकारी को आकांक्षात्मक विकास खण्डों के लिए निर्धारित इन्डीकेटर्स की प्रगति एवं अनुश्रवण हेतु प्रभारी अधिकारी के रूप में नामित किया गया है एवं विकास कार्यों की समीक्षा हेतु एन.आई.सी. के माध्यम से विकसित किये जाने वाले डैसबोर्ड पर निर्धारित समय-सीमा में डाटा फीड कराने एवं सम्पूर्ण डेटा की प्रमाणिकता के लिए भी जिम्मेदार बनाया गया है। ज्ञातव्य है कि ग्राम पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर केबिल के बिछाये जाने एवं ग्राम पंचायतों में भारत नेट योजनान्तर्गत प्रदत्त बैण्ड विड्थ के माध्यम से कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने से सम्बन्धित कार्य भी आधार रूप इन्फ्रास्ट्रक्चर में सम्मिलित है। उन्होंने समिति के सदस्य संयोजक/बीएसएनएल के वरिष्ठतम अधिकारी तथा सदस्यों को निर्देशित किया है कि जिले में शीघ्र ही ऑप्टिकल फाइबर केबिल बिछाए जाने की कार्यवाही शुरू कराएं।


राम बहादुर मौर्य बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र/बहुजन इंडिया 24न्यूज़ क्राइम रिपोर्टर गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!