IIT Delhi Details in Hindi-Complete information about IIT Delhi in easy language: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हिन्दी कक्ष
2 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Date ::15 ::12 :: .2022 : IIT Delhi Details in Hindi-Complete information about IIT Delhi in easy language:: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हिन्दी कक्ष बारे में
भारत सरकार की राजभाषा नीति के प्रावधानों के अनुपालन में दिसम्बर 1981 में संस्थान में हिन्दी कक्ष की स्थापना हुई थी। संस्थान के वरिष्ठ संकाय/अधिकारी जिनकी हिन्दी के प्रति गहन रुचि होती है, हिन्दी कक्ष के अध्यक्ष होते हैं। वे हिन्दी कक्ष की गतिविधियों का निर्देशन और नीतिगत मामलों के समन्वयन के लिए उत्तरदायी होते हैं। संस्थान में निरन्तर राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन को प्रोत्साहित किया जा रहा है । राजभाषा अधिनियम 1963 तथा केन्द्र सरकार द्वारा राजभाषा नियम, 1976 बनाए गए। राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय हिन्दी के प्रगामी प्रय¨ग हेतु वार्षिक कार्यक्रम जारी करता है। इन सभी के अन्तर्गत द्विभाषिकता की व्यवस्था है। इन संवैधानिक उपबंधों का पालन करना संघ सरकार के प्रत्येक मंत्रालय/विभाग/स्वायत्त संगठन के लिए अनिवार्य है। अतः भारतीय प्रौधौगिकी संस्थान दिल्ली भी उपर्युक्त उपबंधों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान समय में भारत दुनिया के उन देशों में से एक है जहां सबसे अधिक जनसंख्या निवास करती है और क्योंकि देश में सबसे अधिक जनसंख्या मौजूद है तो जमाने से बात की गई तो इसमें छात्रों की संख्या भी काफी अधिक है। आज के समय में हमारे देश में करोड़ों की तादाद में छात्र मौजूद है और इन करोड़ो छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के लिए काफी सारे विद्यालय और विश्वविद्यालय आदि भी मौजूद हैं। अगर बात की जाए विश्वविद्यालय की तो वर्तमान समय में हमारे देश में हजारों की संख्या में कॉलेज और यूनिवर्सिटी आदि मौजूद हैं जिनमें लाखों छात्र पढ़ते हैं। इनमें से कुछ यूनिवर्सिटी इतने उच्च स्तरीय है कि उनमें जाने के लिए हर साल लाखों छात्र परीक्षा में बैठते हैं और ऐसी ही एक यूनिवर्सिटी IIT Delhi है। अगर आप IIT Delhi के बारे में जानने में रुचि रखते हैं तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको ‘आईआईटी दिल्ली की पूरी जानकारी’ (IIT Delhi Details in Hindi) आसान भाषा मे देने वाले है।
IIT Delhi Details in Hindi – आईआईटी दिल्ली
यह बात हम सभी भली भांति जानते है कि आज के समय मे हमारे देश भारत मे दुनिया की सबसे बड़ी युवा शक्ति निवास करती है तो सामान्य सी बात है कि देश मे मौजूद छात्रों की संख्या भी काफी अधिक है। आज के समय मे हमारे देश मे करोड़ो छात्र रहते हैउर इन करोड़ो छात्रों को शिक्षा देने के लिए देश मे लाखो की संख्या में सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान भी मौजूद है। आज के समय मे हमारे देश मे काफी सारी सरकारी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज मौजूद है और अगर बात की जाए इनमें से सबसे उच्च स्तरीय यूनिवर्सिटीज या कॉलेजेस की उनमे IIT अर्थात Indian Institute of Technology का नाम सबसे आगे आने वाले शिक्षण संस्थानों में से एक है क्योंकि IIT में जाना साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए एक सपना माना जाता है, जिसका मुख्य कारण इसकी शिक्षा गुणवत्ता है।
IIT के बारे में हम सभी जानते है IIT आज के समय मे देश में मौजूद सबसे बेहतरीन और उच्च स्तरीय शिक्षण से स्थानों में से एक है और IIT में जाने के लिए हर साल लाखों की संख्या में छात्र उससे सम्बन्धित एंट्रेंस एग्जाम में बैठते है। IIT आज के समय मे देश की सबसे प्रतिष्ठित युनुवर्सिटीज में से एक है। IIT का शिक्षण स्तर वर्तमान समय मे अंतराष्ट्रीय माना जाता है और यह एक मुख्य कारण भी है की IIT में न केवल भारत के बल्कि पूरी दुनिया के कई देशों के छात्र आते है। भारत मे वर्तमान समय मे वर्तमान समय मे कुल 23 IIT मौजूद है और इन सभी IITs में काफी उच्च स्तर पर छात्रों को शिक्षा प्रदान की जाती है परंतु इन IITs में भी एक रैंकिंग होती है और इनमें सबसे आगे आने वाली IITs में से एक IIT Delhi भी है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे।
इस लेख में हम बात कर रहे है IIT Delhi की, और जान रहे है आईआईटी दिल्ली की पूरी जानकारी (IIT Delhi Details in Hindi) तो बता दे कि आईआईटी देश में मौजूद सबसे उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों में से एक है और वर्तमान समय में आईआईटी की भी 23 यूनिवर्सिटी में मौजूद है जो देश के अलग-अलग शहरों में स्थित है और उन्हीं में से एक IIT Delhi भी है। IIT Delhi वर्तमान समय मे देश की सबसे उच्च स्तरीय IITs में से एक है। यह ना केवल भारत की बल्कि पूरी दुनिया की सबसे उच्च स्तरीय यूनिवर्सिटीज में से एक मानी जाती है। IIT Delhi आज के समय मे देश की उन यूनिवर्सिटीज में से एक है जिसमे जाना देश मे रहने वाले लाखों लोगों के छात्रों का सपना है। IIT Delhi अपनी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षण व्यवस्था के लिए जानी जाती है।
अगर आप IIT Delhi के बारे में अधिक जानकारी नही रखते तो जानकारी के लिए बता दे कि IIT Delhi आज के समय मे 320 एकड़ अर्थात 1.3 स्क्वायर किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है। IIT Delhi को साल 2018 में भारतीय सरकार के द्वारा Institution of Eminence (IoE) का स्टेटस दिया गया था। IIT Delhi देश की राजधानी जयपुर में स्थित है और आज के समय में यह देश में मौजूद सबसे उच्च स्तरीय आईआईटीज में से एक है। खड़गपुर, मुंबई, मद्रास और कानपूर के बाद यह स्थापित की गयी पांचवी आईआईटी थी जो आज के समय में शिक्षा के मामले में न केवल भारत बल्कि दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटीज में से एक है। आईआईटी दिल्ली आज के समय में देश के सबसे उच्च स्तरीय इंजीनियरिंग कॉलेजेस में से एक माना जाता है और इसमें आने वाले विद्यार्थियों में कम्पनिया काफी रूचि भी दिखाती है।
IIT Delhi History in Hindi – आईआईटी दिल्ली का इतिहास
यह बात हम सभी बिल्वादि जानते हैं कि वर्तमान समय में हमारे देश में दुनिया की सबसे बड़ी युवा शक्ति निवास करती है तो सामान्य से बात है कि हमारे देश में रहने वाले छात्रों की संख्या भी कई अन्य देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है। आज के समय में हमारे देश में करोड़ों की संख्या में छात्र मौजूद है और इन करोड़ों छात्रों को शिक्षा देने के लिए लाखों यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी है जिनमें से काफी सारी यूनिवर्सिटी और कॉलेज सरकार के द्वारा भी चलाए जाते हैं। सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सबसे उच्च स्तरीय यूनिवर्सिटी और कॉलेज में आईआईटी का नाम सबसे आगे आने वाले शिक्षण संस्थानों में से एक है। आज के समय में देश में 23 आईडी मौजूद है और उन्हीं में से एक है IIT Delhi, जिसके बारे में हम इस लेख में बात कर रहे हैं। IIT Delhi के बारे में जानने के लिए आपको इसका इतिहास भी जान लेना चाहिए।
जी हाँ, अगर आप IIT Delhi का इतिहास नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दे की IIT Delhi आज के समय में देश में मौजूद सबसे उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों में से एक है। लेकिन अगर बात की जाये IIT Delhi के इतिहास की तो आईआईटी दिल्ली की शुरुआत 1961 में हुई थी और जैसे इससे पहले के पांच आईआईटी की स्थापना में कई अन्य देशों ने भारत की मदद की थी उसी तरह से इस आईआईटी की स्थापना में भी भारत की मदद यूनाइटेड किंगडम ने की थी। IIT Delhi को पहले The Department of Textile Technology of Delhi College के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर IIT Delhi कर दिया।आज के समय में यह आईआईटी दिल्ली देश के सबसे उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों में से एक है जिसे ऑपरेट करने के लिए सरकार काफी अच्छा बजट भी लगाती है।
IIT Delhi Courses in Hindi – आईआईटी दिल्ली के द्वारा ऑफर किये जाने वाले कोर्सेज
IIT Delhi आज के समय में देश में मौजूद सबसे उच्च स्तरीय शैक्षिक संस्थानों में से एक है और यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि आईआईटी को मुख्य रुप से इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में जाना जाता है और IIT Delhi में भी लोग इंजीनियरिंग के लिए ही सबसे ज्यादा जाते है। IIT Delhi आज के समय मे देश मे मौजूद सबसे उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों में से एक हैऔर IIT Delhi में जाना देश के लाखों युवाओं का सपना है। इस लेख में।हम आपको आईआईटी दिल्ली की पूरी जानकारी (IIT Delhi Details in Hindi) दे रहे है तो ऐसे में IIT की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपका यह जानना भी जरूरी है कि आखिर IIT Delhi के द्वारा कौन कौनसे कोर्स ऑफर किये जाते है, तो बता दे कि IIT Delhi के द्वारा ऑफर किये जाने वाले कोर्स कुछ इस प्रकार है।
B.E. / B.Tech : बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी दोनों ही सबसे बेहतरीन इंजियरिंग कोर्स माने जाते है है जो 4 से 5 साल की अवधि में पुरे होते है। यह दोनों ही कोर्स IIT Delhi के द्वारा ऑफर किये जाते है। इन दोनों ही कोर्स को करने के लिए IIT Delhi मौजूदा सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है।
B.Sc. : कई लोगो को यह बात पता नही होगी कि आईआईटी दिल्ली में न केवल बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी का कोर्स होता है बल्कि साथ में अन्य कोर्स भी होते है और उन्ही में से एक कोर्स बीएससी भी है। इसे करने के लिए भी IIT Delhi सबसे बेहतरीन कॉलेजेस में से एक है।
M.E./M.Tech : ऐसे काफी सारे लोग होते है जो अंडर ग्रेजुएशन कोर्स करने के बाद मास्टर कोर्स करना भी पसंद करते हैं जिससे कि बड़ा किसी भी क्षेत्र में उच्च स्तरीय पढ़ाई कर सके तो जानकारी के लिए बता दें कि IIT Delhi के द्वारा मास्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग और मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी कोर्स के ऊपर किए जाते हैं।
M.Sc. : जैसा कि हमने आपको यह बताया कि IIT Delhi के द्वारा न केवल अंडर ग्रेजुएशन कोर्स ऊपर किए जाते हैं बल्कि साथ में मास्टर कोर्स भी ऑफर किए जाते हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि IIT Delhi के द्वारा हो पर किए जाने वाले कोर्सेज में मास्टर ऑफ साइंस का कोड भी शामिल है।
Other Courses : कई लोगो को लगता है कि आईआईटी में केवल बी टेक जैसे इंजीनियरिंग कोर्स ही होते हैं परंतु जानकारी के लिए बता दें की कई अन्य आईआईटी की तरह ही आईआईटी दिल्ली भी MBA और B.Des, M.Des आदि कोर्सेज भी ऑफ़र करता है जिन्हें छात्र करते है।
आईआईटी दिल्ली में एडमिशन कैसे ले – IIT Delhi Admission Process in Hindi
यह बात हम सभी भली भांति जानते है कि आज के समय मे हमारे देश भारत मे दुनिया की सबसे बड़ी युवा शक्ति निवास करती है। अब क्योंकि देश मे युवाओं की संख्या काफी अधिक है तो सामान्य सी बात है कि देश मे छात्रों की संख्या भी काफी ज्यादा है तो सामने से बात है कि इन करोड़ों की संख्या में मौजूद छात्रों को शिक्षा देने के लिए देश में काफी सारे शिक्षण संस्थान में मौजूद हैं और उन्हीं में से एक IIT Delhi भी है। IIT Delhi आज के समय में देश में मौजूद सबसे उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों के से एक है जिसमे लाखो छात्र जाना चाहते है। अगर आप नही जानते कि आईआईटी दिल्ली में एडमिशन कैसे ले (IIT Delhi Admission Process in Hindi) तो इसके लिए आपको IIT Delhi से जुड़ी एंट्रेंस एग्जाम देकर उसमे अच्छी रैंक प्राप्त करनी होगी।
आईआईटी दिल्ली में कितनी फीस लगती है – IIT Delhi Fees Details in Hindi
आईआईटी दिल्ली आज के समय में देश में मौजूद सबसे उच्च स्तरीय और बेहतरीन शिक्षण संस्थानों में से एक है। वर्तमान समय में देश में 23 IIT मौजूद है जिनमे से सबसे आगे आने वाले IITs में से एक IIT Delhi भी है जिसकी पूरी जानकारी (IIT Delhi Details in Hindi) हम आपको इस लेख में दे रहे है। किसी भी यूनिवर्सिटी की जानकारी उसकी फीस के जानकारी के बिना अधूरी है तो ऐसे में अगर आप IIT Delhi के बारे में जानने में रुचि रखते तो सामान्य सी बात है कि आपको इसकी फीस के बारे में भी जानना होगा। तो अगर बात की जाए IIT Delhi की फीस (IIT Delhi Fees Details in Hindi) तो IIT Delhi में आज के समय में कई कोर्स करवाये जाते है और उन कोर्सेज की फीस 72 हजार प्रतिवर्ष से लेकर 9 लाख प्रतिवर्ष तक है, यह पूरी तरह से आपके कोर्स पर निर्भर करता है।
निष्कर्ष
आज के समय मे हमारा देश दुनिए के उन देशों में से है जहाँ सबसे अधिक जनसंख्या निवास करती है तो ऐसे में सामान्य सी बात है कि आज के समय मे हमारे देश दुनिया के कई देशों के मुकाबले छात्रों की संख्या भी काफी अधिक है। आज के समय मे हमारे देश मे काफी सारे छात्र मौजूद है और उन छात्रों को शिक्षा देने के लिए हजारी लाखो की संख्या में शिक्षण संस्थान भी मौजूद है। देश मे कई ऐसे शिक्षण संस्थान भी मौजूद है जो उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने का कार्य करते है और ऐसा ही एक शिक्षण संस्थान ‘IIT’ भी है जिज़ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भी कहा जाता है। आज के समय में देश मे 23 IIT मौजूद है जिनकी रैंकिंग दिकहि जाए तो उनमे सबसे ऊपर आने वाली IITs में से एक है IIT Delhi है। IIT Delhi के बारे में कई छात्र जानना चाहते है और यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हमने ‘आईआईटी दिल्ली की पूरी जानकारी’ दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |