वकीलों के लिए समर्पित ये पंक्तियां – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

वकीलों के लिए समर्पित ये पंक्तियां

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
जौनपुर : (संतोष गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )


वकीलों के लिए जिसने भी ये पंक्तियां लिखी हैं, लाजवाब लिखी हैं, आप भी पढ़े और पसंद आये तो शेयर भी अवश्य करें

Dedicated To All LAWYERS

उखड़ती ज़िन्दगियों को,

Adv Santosh Kumar Gautam Jaunpur

वो अक्सर संभाल लेता है !
अच्छे अच्छों को,
मौत के मुँह से निकाल लेता है !!

न वो हिन्दू देखता है,
न कभी मुसलमान देखता है !
इंसा का साथी है वो,
हर शख्स में बस इंसान देखता है !!

केस कितना भी गंभीर हो,
वो हिचकिचाता नहीं कभी !
मुकद्दमे की पेचीदगी देखकर,
वो सकुचाता नहीं कभी !!

उसके हाथों में जो हुनर है,
बखूबी जानता है वो !
अपने पेशे को ईश्वर की,
पूजा मानता है वो !!

जब भी जाता है वो अदालत,
अपने ईष्ट को याद करता है !
सफल हो जाए मुकद्दमा,
यही प्रार्थना करता है !!

केस कितना भी बड़ा हो,
वो जी जान लगा देता है !
मुवक्किल को जिताने में,
वो पूरा ज्ञान लगा देता है !!

अगर हो जाए सफल तो,
हजारों दुआएँ लेता है !
अगर वो हार जाए तो,
लोगों का क्रोध सहता है !!

खरी खोटी वो सुनता है,
फिर भी खामोश रहता है !
अपनी असफलता का उसको,
बहुत अफसोस रहता है !!

वो जानता नहीं किसी को,
मगर धीरज बंधाता है !
निरंतर कर्म के पथ पर,
वो बढ़ते ही जाता है !!

उसे मालूम है कि जिन्दगी,
तो भगवान ने दी है !
पर करे जन की सेवा वह
यह उसकी भी हसरत है ! !

प्रत्येक वकील को समर्पित ।


जौनपुर : (संतोष गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!