Ayodhya News:तपता ताप रहे पीआरडी जवान की अचानक हुई मौत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Ayodhya News:तपता ताप रहे पीआरडी जवान की अचानक हुई मौत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र   {C01} :: Published Dt.05.01.2023 :: तपता ताप रहे पीआरडी जवान की अचानक हुई मौत


Phoolchandra
Phoolchandra : Distt. Bureau Chief -Ayodhya UP

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Ayodhya News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र । तपता ताप रहे पीआरडी जवान की अचानक हुई मौत अयोध्या जिले में जैसे-जैसे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप तेज होता जा रहा है वैसे वैसे हाड़ कपाऊ ठंड के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ज्यादातर वे लोग हैं जो बीमारी से ग्रसित हैं।सांस, हार्ट सर्जरी,यह फिर बुजुर्ग हो चुके हो जिनके लिए यह मौसम काल बन चुका है। बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हृदयीपुर निवासी रामकुमार शर्मा उम्र 50 वर्ष जो जिला मुख्यालय पर पीआरडी जवान के रूप में कार्य करते हैं।

Ayodhya News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र तपता ताप रहे पीआरडी जवान की अचानक हुई मौत

देर रात जिला मुख्यालय से जब हुआ घर पहुंचे और परिजन से तपता जलाने की बात कही तपता तापते समय अचानक वहीं पर गिरकर उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों में चर्चा है कि पीआरडी जवान की मौत ठंड लगने से होना बताया गया है जबकि इसकी सरकारी पुष्टि नहीं हो सकी है। ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!