Congress News: करनाल में खेतीबाड़ी से जुड़े स्प्रे मजदूरों ने राहुल गांधी को सौंपा ज्ञापन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::जींद::सुरेंद्रपाल सिंह {C02} :: Published Dt.07.01.2023 ::करनाल में खेतीबाड़ी से जुड़े स्प्रे मजदूरों ने राहुल गांधी को सौंपा ज्ञापन
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Jind News । ब्यूरो रिपोर्ट :सुरेंद्रपाल सिंह। करनाल में खेतीबाड़ी से जुड़े स्प्रे मजदूरों ने राहुल गांधी को सौंपा ज्ञापन
भारत जोड़ो यात्रा पर निकले श्री राहुल गांधी ने स्प्रे मजदूरों की समस्याओं पर स्प्रे मजदूरों से रूबरू हुए
स्प्रे मजदूर जिला कमेटी करनाल के नेतृत्व में स्प्रे मजदूरों ने भारत जोड़ों यात्रा पर निकले राहुल गांधी से अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिला करनाल से स्प्रे मजदूर अपनी स्प्रे की टंकियों के साथ श्री देशराज अलावड़ा संयोजक वह सुरेंद्र कुमार बसताडा सह संयोजक स्प्रे मजदूर जिला कमेटी करनाल के नेतृत्व में घरौंडा से लेकर मधुबन तक यात्रा में शामिल रहे स्प्रे मजदूरों के समूह सुखबीर सिंह, रणजीत सिंह, बलवान सिंह,राम सिंह, रोहतास व सैकड़ों स्प्रे मजदूरों ने श्री सुरेंद्र कुमार बस ताड़ा के नेतृत्व में राहुल गांधी से अपनी समस्या मांगों के बारे में मांग पत्र देते हुए बताया कि हरियाणा में खेती में कार्य करते समय सबसे ज्यादा मौतें स्प्रे मजदूरों की हो रही है क्योंकि उन्हें कीटनाशक दवाइयों का फसलों पर स्प्रे करते समय सुरक्षा की किट तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही जिसकी वजह से उन्हें कई बार दवाई चढ जाती है तथा उसके उनके शरीर में भी जाती रहती है जिसकी वजह से हरियाणा में ज्यादा मृत्यु हो रही है लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा खेती में दुर्घटना होने पर ₹500000 मुआवजा दिया जाता है लेकिन वह मुआवजा अभी तक किसी भी स्प्रे मजदूर को प्रशासनिक गैर व्यापारिक शर्तों की वजह से नहीं मिल पाया है स्प्रे मजदूर खेती में सबसे ज्यादा जोखिम का काम करते हैं उनका किसी प्रकार का बीमा नहीं किया जा रहा हमें मालूम हुआ है कि हमारे राज्यसभा के सांसद ने देश में स्प्रे मजदूरों की दुर्दशा के ऊपर गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय से बी प्रश्न पूछे हैं हम स्प्रे मजदूरों की समस्याओं के बारे में हरियाणा सरकार को कई बार मांग पत्र दे चुके हैं लेकिन हरियाणा सरकार ने स्प्रे मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया है निवेदक स्प्रे मजदूर जिला कमेटी करनाल (हरियाणा)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |