एंटी करप्शन इंवेस्टीगेशन ब्यूरो के निदेशक के जन्मोत्सव पर 251 लोगों को भोजन एवं कंबल दिया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::लखीमपुर खीरी ::एजाज अहमद {LMP} :: Published Dt.11.01.2023 :Time :8:15 PM:एंटी करप्शन इंवेस्टीगेशन ब्यूरो के निदेशक के जन्मोत्सव पर 251 लोगों को भोजन एवं कंबल दिया।
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Lakhimpur News । ब्यूरो रिपोर्ट :एजाज अहमद । एंटी करप्शन इंवेस्टीगेशन ब्यूरो के निदेशक के जन्मोत्सव पर 251 लोगों को भोजन एवं कंबल दिया
एंटी करप्शन इंवेस्टीगेशन ब्यूरो के निदेशक महोदय बृजेश कुमार जी एक ऐसे ब्यक्ति जिसने अब तक की पूरी उम्र देश और समाज के लिए अर्पण किया है, उन्हें, पूरी ACIB टीम ने, उपहार में समाज की सेवा कर भेंट के रूप में देने का निर्णय लिया। आज वराणसी के पावन घाट – अस्सी घाट पर करीब 251 गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन समाग्री एवं अंग वस्त्र(कंबल) का वितरण उत्तर प्रदेश के राज्य निदेशक जगदम्बा प्रसाद सिंह एवं उनकी पत्नी जया सिंह की उपस्थिति में नव नियुक्त अनामिका देव – डिस्ट्रिक ऑफिसर, वराणसी एवं अन्य द्वारा कराया गया। इस कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि विष्णु देव श्रीवास्तव, पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी के स्वागत से हुआ।
श्री सिंह ने माला पहनाकर एवं उपहार देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने इस कार्यक्रम की एवं ACIB की काफी सराहना की और आगे भी साथ देने में दिलचस्पी दिखाई। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया और उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। स्थानीय लोगों में ACIB के इस पहल की काफी चर्चा हो रही है एवं बहुत लोगों ने ACIB परिवार का हिस्सा बनाने में रुचि दिखाई एवं काफी प्रसंसा की । यह कार्यक्रम अपर निदेशक अभिजित कुमार, सहायक निदेशक सत्यानंद कुमार के निर्देशन में एवं प्रदीप कुमार- मण्डल प्रमुख, जिला प्रभारी पिण्टु सिंह, संजीव सिंह, जिला ऑफिसर शशांक सक्सेना, लखीमपुर खीरी से प्रमोद कुमार, सहीद खान, इफाम, दाताराम, एजाज अहमद आदि के सहयोग से माननीय निदेशक महोदय के जन्म दिवस के उपलक्ष में भेंट स्वरूप किया गया। स्थानीय लोगों में विक्रम देव, राणा बिक्रम सिंह, संजय सिंह, शैलेंद्र ओझा एवं काफी लोग मौजूद रहे। एक बार फिर पूरे देश के तरफ से निदेशक महोदय को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
बताते चलें कि एंटी करप्शन इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो सामाजिक हित के लिए किये जाने वाले प्रत्येक कार्य को करने के लिए प्रतिबद्ध एवं पूर्ण रूप से संकल्पित है । जिला संवाददाता एजाज अहमद
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |