Lakhimpur News:खीरी-पीलीभीत उपनिवेशन सहकारी संघ का चुनाव भारी सुरक्षा के बीच हुआ संपन्न:बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::लखीमपुर खीरी ::अमरनाथ{LMP} :: Published Dt.11.01.2023 :Time :8:15 PM:खीरी-पीलीभीत उपनिवेशन सहकारी संघ का चुनाव भारी सुरक्षा के बीच हुआ संपन्न।:बहुजन प्रेस
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Lakhimpur News । ब्यूरो रिपोर्ट :अमरनाथ। खीरी-पीलीभीत उपनिवेशन सहकारी संघ का चुनाव भारी सुरक्षा के बीच हुआ संपन्न।
संवाददाता : अमरनाथ बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ खीरी।
लखीमपुर खीरी। संपूर्णानगर के खीरी-पीलीभीत उपनिवेशन सहकारी संघ का चुनाव 11-01- 2023 को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया गया। बताते चलें कि इससे पूर्व चुनाव में गोलियां चली थीं, और लोग घायल भी हुए थे इससे पहले तीन बार चुनाव निरस्त हो चुका था धीरेंद्र शुक्ला उर्फ (धीरू) को अध्यक्ष एवं परमिंदर सिंह को सहकारी संघ का उपाध्यक्ष बनाया गया। सभापति नामित समर्थकों ने रैली निकालकर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया तहसीलदार आशीष कुमार सिंह मुख्य चुनाव अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |