बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर:बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::औरैया::जितेन्द्र कुमार बौद्ध{C015} :: Published Dt.12.01.2023 ::बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर:बहुजन प्रेस
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Auraiya News । ब्यूरो रिपोर्ट :जितेन्द्र कुमार बौद्ध। बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर । बहन मायावती जी अपने जन्मदिन पर कर सकतीं है बड़ा ऐलान । औरैया जनपद में जन्मदिन व निकाए चुनाव को लेकर लगातार बैठक जारी। 15 जनवरी को मा. बहन मायावती जी के 67 वे जन्मदिन पर बैठक हुई सम्पन्न बहन मायावती का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठ के हुईं ।
बैठक में मुख्य अतिथि – मा. जितेन्द्र बौद्ध मंडल जोन इंचार्ज।
विशिष्ट अतिथि।
अभीषेक गौतम मंडल मुख्य जोन इंचार्ज, अजीत गौतम मंडल जोन इंचार्ज , अजीत जाटव मंडल जोन इंचार्ज , कमल गौतम जिला अध्यक्ष , विनोद बौद्ध जिला महासचिव , लाखन सिंह दोहरे विधानसभा अध्यक्ष दिबियापुर , पवन दोहरे विधानसभा महासचिव, महेश दोहरे सैक्टर अध्यक्ष रुरुगंज , सुनील दोहरे विधानसभा बी. वी.एफ. संयोजक डॉ. लखमी चन्द्र सेक्टर अध्यक्ष कंचौसी , निखिल कुमार (बसपा नेता) सरदार गौतम , अमित गौतम बामसेफ संयोजक , गनेश दोहरे बी.वी.एफ. संयोजक , मान पाल दोहरे पूर्व जिला प्रभारी , मोहर सिंह दोहरे सेक्टर अध्यक्ष बिरुहुनी ,अरविंद पाल जी , कोमल यादव कोषाध्यक्ष विधानसभा दिबियापुर मा.अमरीश दीक्षित , सत्येन्द्र दोहरे पूर्व जिला प्रभारी बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के निर्देशानुसार जिले मे 6 जगहों पर बैठ के हुई।
1- किशन उत्सव पैलेस दिबियापुर 2- निहारिका पैलेस फफूंद 3- संत रविदास धर्म साला औरैया 4- बाबरपुर 5- सींग मान 6- बडे़ का पुर्वा असजना सभी मिटिंग हुई सम्पन्न ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |