Kasganj:समाजवादी पार्टी कासगंज ने सामाजिक योध्या व राजनीतिज्ञ शरद यादव के निधन पर किया शोक संवेदना व्यक्त:बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: कासगंज::रवीश कुमार गौतम {C017} :: Published Dt.14.01.2023 :Time 5:30 PM: समाजवादी पार्टी कासगंज ने सामाजिक योध्या व राजनीतिज्ञ शरद यादव के निधन पर किया शोक संवेदना व्यक्त:बहुजन प्रेस
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Kasganj News । ब्यूरो रिपोर्ट :रवीश कुमार गौतम । समाजवादी पार्टी कासगंज ने सामाजिक योध्या व राजनीतिज्ञ शरद यादव के निधन पर किया शोक संवेदना व्यक्त:बहुजन प्रेस
समाजवादी पार्टी कासगंज ने आज 13 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे पार्टी कैंप कार्यालय उर्मिला पैलेस विलराम गेट कासगंज पर जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुं देवेंद्र सिंह यादव जी की अध्यक्षता में शोषित ,वंचितों , पिछड़ो के महान समाजवादी नेता 4 बार केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, 7 बार लोकसभा सांसद, 3 बार राज्यसभा सांसद व जनता दल के अध्यक्ष रहे आदरणीय श्री शरद यादव जी का निधन पर मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु शोक संवेदना व्यक्त कर ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति हेतु एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने प्रार्थना की गई ।
इस अवसर पूर्व चेयरमैन रफत मुनीर, वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र लोधी, अरुण कुमार लोधी, मनोज यादव, डॉ वी के राजपूत, विशाल कश्यप, बृजेश पहलवान, अभय यादव, अशोक यादव, रिंकू यादव, सीता शर्मा, रीना वर्मा, पुष्पेन्द्र यादव, डॉ वाहिद अली, राजेश अग्रवाल, उदयभान सिंह, रजनेश यादव, विशाल यादव, आशीष यादव आदि सैकड़ों लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की ।।
बहुजन इन्डिया 24 न्यूज :ब्यूरो चीफ रवीश कुमार गौतम-जनपद कासगंज
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |