कुशीनगर : ग्राम अमडीहा पोस्ट बोदरवार के निवासी अभिमन्यु कनौजिया (पत्रकार) पर दबगों ने किया हमला
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
कुशीनगर :(अभिमन्यु कनौजिया- ब्यूरो रिपोर्ट )
कुशीनगर : ग्राम अमडीहा, पोस्ट बोदरवार के निवासी अभिमन्यु कनौजिया (पत्रकार) पर दबगों ने किया हमला
मैं अभिमन्यु कनौजिया ग्राम अमडीहा, पोस्ट बोदरवार, जिला कुशीनगर का निवासी हूं मुझे कल रात दिनांक 11 जून 2021 को करीब 10 बजे सैंथवार बिरादरी के कृष्ण मुरारी सिंह s/oश्रवण सिंह, बलराम सिंह s/o इंद्रजीत सिंह, विष्णु सिंहs/oबाँके सिंह के द्वारा कल रात मुझे मेरे घर में से खींच कर मेरे ऊपर लात घुसा मुक्का से ताबड़तोड़ हमला किया गया बीच बचाव में आए मेरी दीदी मम्मी को भी मारा गया मैं बार-बार पूछा कि आखिर क्या बात है कि तुम लोग मुझे मार रहे हो ?वह बिना कुछ सुनें हमको मार रहे थे और मेरे गले का चैन भी चुरा लिए | जबकि मैं खुद नहीं जानता कि मेरी गलती क्या थी |
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |