अभी अभी रामपुर जिला के ग्राम खानपुर जदीद में हुआ खतरनाक हादसा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
रामपुर :(गोपी सिंह आज़ाद- ब्यूरो रिपोर्ट )
अभी अभी रामपुर जिला के ग्राम खानपुर जदीद में हुआ खतरनाक हादसा
अभी अभी रामपुर जिला के ग्राम खानपुर जदीद में हुआ खतरनाक हादसा। ग्राम खानपुर जदीद में एक ओमनी जिसका नंबर UP22S0760 हैं अनियंत्रित होकर रोड पर स्थित एक बड़ी सी दीवार में जा कर टकरा गई। जिसकी चपेट में आने से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। और एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। ओमनी ड्राइवर को पब्लिक ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया हैं। मरने वालों के नामों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है मरने वाले ग्राम खानपुर जदीद के स्थाई निवासी हैं। और कार चालक रामपुर के सियोर गांव का निवासी बताया जा रहा है रामपुर अभी अभी रामपुर जिला के ग्राम खानपुर जदीद में हुआ खतरनाक हादसा। ग्राम खानपुर जदीद में एक ओमनी जिसका नंबर UP22S0760
हैं अनियंत्रित होकर रोड पर स्थित एक बड़ी सी दीवार में जा कर टकरा गई। जिसकी चपेट में आने से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। और एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। ओमनी ड्राइवर को पब्लिक ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया हैं। मरने वालों के नामों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है मरने वाले ग्राम खानपुर जदीद के स्थाई निवासी हैं। और कार चालक रामपुर के सियोर गांव का निवासी बताया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |