Lakhimpur News:युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर खीरी में विचारगोष्ठी का आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर खीरी में विचारगोष्ठी का आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::अमरेंद्र सिंह  {LMP} :: Published Dt.30.01.2023 :Time:7:20PM: युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर खीरी में विचारगोष्ठी का आयोजन :बहुजन प्रेस


110
संवाददाता : अमरेंद्र सिंह

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Lakhimpur News ।  ब्यूरो रिपोर्ट : अमरेंद्र सिंह  । आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में आज दिनांक 30 जनवरी 2023 को ‘ शहीद दिवस ‘ के अवसर पर युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर खीरी के ‘इतिहास छात्र परिषद’ द्वारा ‘गांधी की याद में’ विषय पर डा ० नूतन सिंह विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग तथा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर रचित कुमार के संयोजन में एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डा ० नूतन सिंह ने कहा कि ऐसे समय में जब गांधी बनाम गोडसे के विवाद को तेज किया जा रहा हो , हमें मानवता के पुजारी सत्य अहिंसा जैसे शस्त्र को अपनाकर देश को आज़ादी दिलाने वाले गांधी और उनके विचारों को बार बार समझने की आवश्यकता है ।

कार्यक्रम की शुरुआत इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर रचित कुमार ने विषय का प्रवर्तन करते हुए गांधी जी के राष्ट्रीय आंदोलन में उनका योगदान पर चर्चा की।

शिक्षकों में राजनीति विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह ने गांधी एक विचार है पर अपनी बात रखते हुए कहा कि गांधी मर सकते हैं परंतु गांधीवाद नहीं । तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डा.संजय कुमार ने गांधी जी की हिंद स्वराज पुस्तक के बारे में चर्चा करते हुए उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला ।
वनस्पतिविज्ञान विभाग के डा. डी.के. सिंह ने गांधी जी के जीवन से विविध आयामों की चर्चा करते हुए उसको अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

विचार संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर हेमंत पाल ने भारत की स्वतंत्रता में गांधी जी की उल्लेखनीय भूमिका के बारे में चर्चा करते हुए वैश्विक राजनीति में गांधी के योगदान पर अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया तथा इस बात पर जोर दिया की छात्र छात्राएं गांधी जी के जीवन से सत्य अहिंसा जैसे विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए कैसे अपने जीवन को सफल बनाते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं।अपने वक्तव्य में उन्होंने इतिहास छात्र परिषद को इस संगोष्ठी के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु बधाई दी ।

भारी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति के बीच कुछ छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए । इस क्रम में एम.ए.प्रथम सेमेस्टर की छात्रा जैनब ने गांधी जी के जीवन के कुछ रोचक प्रसंगों की चर्चा की।इसी क्रम में छात्र आशीष ने गांधी की आत्मकथा पर अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्रा प्रज्ञा वर्मा ने गांधी की समाजवादी विचारधारा के बारे में लोगों को अवगत कराया । अंत में परस्नातक इतिहास के छात्र जावेद अहमद ने गांधी और वर्तमान राजनीति में उनके विचारों की प्रासंगिकता पर चर्चा की। प्राचार्य द्वारा इन्हें सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया ।

संगोष्ठी में पंडित वंशीधर शुक्ल के लिखे गीत
‘ मेरे चरखे का टूटे न तार , चरखवा चालू रहे

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, ,डा० ज्योति पंत , डॉ इष्ट विभु, डा.विशाल द्विवेदी,डा.विनोद सिंह,डा.अमित सिंह, डा.सुभाष चंद्रा,डा.ओ.पी. सिंह,धर्म नारायण ,सौरभ वर्मा,सत्येंद्र पाल सिंह की सक्रिय उपस्थिति बनी रही ।

प्रो हेमंत पाल प्राचार्य युवराज़ दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय
लखीमपुर-खीरी,उ प्र

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!