Azamgarh News:थाना निजामाबाद 432 लीटर अवैध देशी शराब 02 अभियुक्त गिरफ्तार:बहुजन प्रेस – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Azamgarh News:थाना निजामाबाद 432 लीटर अवैध देशी शराब 02 अभियुक्त गिरफ्तार:बहुजन प्रेस

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::आजमगढ़ ::गंगा प्रकाश त्यागी {C011} :: Published Dt.30.01.2023 ::Time-7:25PM: आजमगढ़ में थाना निजामाबाद 432 लीटर अवैध देशी शराब 02 अभियुक्त गिरफ्तार:बहुजन प्रेस :बहुजन प्रेस 


585
ब्यूरो रिपोर्ट : गंगा प्रकाश त्यागी

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)


Azamgarh News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :गंगा प्रकाश त्यागी ।  थाना निजामाबाद 432 लीटर अवैध देशी शराब 02 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 30.01.23 को निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी मय हमराह थाना निजामाबाद व स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव मय टीम द्वारा चेकिंग के दौरान फरिहा बूथ से स्कार्पियों वाहन में अवैध कच्ची शराब के साथ अंकित कुमार पुत्र श्री प्यारेलाल निवासी बांके खुर्द थाना बडेसर जनपद गाजीपुर उम्र 21वर्ष व भानु प्रताप राय उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 रामविनय राय निवासी रौदा भगवानपुर ठाकुर गांव थाना दोहरी घाट जनपद मऊ उम्र 40 वर्ष को समय करीब 09.35 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 48 पेटी (प्रति पेटी 45 पाउच) अवैध देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 0046/23 धारा 60 ,64 ,72 आबकारी अधि0 व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि0 पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
➡ अवैध कच्ची शराब के बारे में भानु प्रताप ने पूछताछ पर बताया कि प्रयागराज से लेकर आ रहे थे और मऊ बलिया होते हुये सिवान बिहार प्रान्त मे बेचने जा रहे थे बिहार मे शराब बेचने से अच्छा खासा दाम मिल जाता है।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0- 0046/23 धारा 60 ,64 ,72 आबकारी अधि0 व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि,
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.अंकित कुमार पुत्र श्री प्यारेलाल निवासी बांके खुर्द थाना बडेसर जनपद गाजीपुर।
2. भानु प्रताप राय उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 रामविनय राय निवासी रौदा भगवानपुर ठाकुर गांव थाना दोहरी घाट जनपद मऊ।
बरामदगी-
1-432 लीटर ( कुल 48 पेटी) अवैध देशी शराब 2- वाहन स्कार्पियो (कार)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी थाना निजामाबाद, आजमगढ 2. निरीक्षक दिनेश यादव उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला ( स्वाट टीम) , आजमगढ़ । 3. हे0का0 सत्येन्द्र यादव हे0का0 विनोद कुमार हे0का0 उमेश कुमार यादव का0 हारिश वासे खां का0 इन्द्रेश वरुण ( स्वाट टीम), आजमगढ़ । 4. हे0का0 सुरेश यादव हे0का0 अरविन्द यादव का0 धर्मेन्द्र पाल थाना निजामाबाद, आजमगढ 5. थाना निजामाबाद, आजमगढ


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!