कुशीनगर : एन एच 28 सलेमगढ़ सड़क पार करते समय मिनी बस की ठोकर से एक की मौत
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
कुशीनगर :(जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )
कुशीनगर : एन एच 28 सलेमगढ़ सड़क पार करते समय मिनी बस की ठोकर से एक की मौत।
सलेमगढ़/कुशीनगर, तरया सुजान थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 सलेमगढ़ ब्रंहस्थान के निकट फोरलेन पर शुक्रवार की रात 8:30बजे फोरलेन पार कर रहे सीताराम पुत्र नथुनी उम्र 60 वर्ष ग्राम सलेमगढ़ जमुनिया टोला निवासी को बिहार की ओर से आ रही ,मिनी बस एच आर 68 सी 8055 ने तेज गति मे कुचल दिया।जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयीं।वही सूचना पर पंहुचे प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान कपिलदेव चौधरी, चौकीप्रभारी बहादुरपुर दिनेश मिश्रा,आरक्षी सदान्नद यादव, दीवान श्री निवास सिंह,विजली सिंह ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर कारवाई की जारही है।चौकीप्रभारी ने बताया कि बस को एक ढाबा होटल के निकट पिछाकर रखा गया था पकड़ लिया गया है।बस छपरा से सवारी को लेकर शिमला जा रही थी ।
जितेंद्र भारती पत्रकार क्राइम रिपोर्टर कुशीनगर,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |