बरनाला पोल्ट्री फॉर्म सील कराने की मांग को लेकर अखिलेश कुमार जौहर सेक्टर अध्यक्ष बसपा ने किया धरना प्रदर्शन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बरनाला पोल्ट्री फॉर्म सील कराने की मांग को लेकर अखिलेश कुमार जौहर सेक्टर अध्यक्ष बसपा ने किया धरना प्रदर्शन

अखिलेश कुमार जौहर सेक्टर अध्यक्ष बसपा सेक्टर नंबर 32 डंडौरा विधानसभा 144 मोहम्मदी ने बरनाला पोल्ट्री फॉर्म अबासपुर के खिलाफ धरना प्रदर्शन

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी :(मुकेश भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )


बरनाला पोल्ट्री फॉर्म सील कराने की मांग को लेकर अखिलेश कुमार जौहर सेक्टर अध्यक्ष बसपा ने किया धरना प्रदर्शन

अखिलेश कुमार जौहर सेक्टर अध्यक्ष बसपा सेक्टर नंबर 32 डंडौरा विधानसभा 144 मोहम्मदी ने बरनाला पोल्ट्री फॉर्म अबासपुर के खिलाफ धरना प्रदर्शन

 

 

बरनाला पोल्ट्री फॉर्म अबासपुर में बना है जिसमें गन्दगी व मकिखयां बहुत ज्यादा होने लगी है जिसमें डंडौरा,अबासपुर,अलियापुर,बीरमपुर,हैरमखेड़ा, चपरतला, गांधी नगर,इछनापुर, आदि ग्राम परेशान हैं इसलिए समस्त ग्राम वासियों की तरफ से बरनाला पोल्ट्री फॉर्म की जांच कराके मकिखयों की रोकथाम कराने व बरनाला पोल्ट्री फॉर्म सील कराने की मांग के संबंध में,माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को लिखी चिट्ठी और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठे धरना पर ।
अखिलेश कुमार जौहर सेक्टर अध्यक्ष बसपा सेक्टर नंबर 32 डंडौरा विधानसभा 144 मोहम्मदी निवासी ग्राम डंडौरा पोस्ट मैगलगंज ग्राम पंचायत अबासपुर विकास खंड पसगवां तहसील मितौली जिला लखीमपुर खीरी की तरफ से मांग कर रहा हूं कि बरनाला पोल्ट्री फॉर्म ग्राम अबासपुर के नाम संचालित है जिसमें मुर्गी की लेंटीन के माध्यम से मंकिखयों का जन्म होता है और गंदगी होती हैं जिसमें चपेट में डंडौरा,अबासपुर,अलियापुर, महुआढाप, वीरमपुर,हैरमखेड़ा, चपरतला, गांधी नगर,इछनापुर, आदि ग्राम मंकिखयों से परेशान हैं जबकि बरनाला पोल्ट्री फॉर्म का कई बार किसान संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन घेराव बैठकों आदि के माध्यम से सचेत किया गया और कई बार तहसील मितौली जिला लखीमपुर व उच्च स्तर तक एक सौ बार शिकायत प्रार्थना पत्र अधिकारी वह कर्मचारीयों को भी ग्राम वासियों व किसान संगठन के द्वारा दिऐ गये लेकिन बरनाला पोल्ट्री फार्म के माध्यम से कोई भी सुधार नहीं किया गया है


जिस कारण आज समस्त गांवों व खेतों में मंकिखयों की आमद बहुत ज्यादा हो चुकी है कोविड19 कोरोनावायरस की महामारी को मद्देनजर रखते हुए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की तरफ से टीम बना कर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग समस्त गांवों में जाकर कराने की मांग कर रहा हूं साथ ही राष्टीय राजमार्ग के होटलों ढाबों पर मंकिखयां ज्यादा हो गई है वह भी जांच कराने की मांग कर रहा हूं लेकिन जांच टीम से अनुरोध कर रहा हूं कि समस्त गांवों व होटलों ढाबों एवं सिख के झांलों पर जांच करने के बाद बरनाला पोल्ट्री फार्म पर करवाई कराने की मांग कर रहा हूं मंकिखयां खेत से लेकर गांवों घरों में ग्राम वासियों को खाना खाने में दिक्कत एवं रात में सोने के समय भी बहुत ज्यादा परेशान करती है मंकिखयां और मंकिखयों से इतनी गन्दगी व दुर्गन्ध व परेशानी होती हैं और कोरोनावायरस का खतरा ज्यादा होने लगा है।
मुख्यमंत्री महोदय से  अनुरोध किया  कि उपरोक्त समस्त गांवों की जांच कराके मंकिखयों की समस्या एवं गन्दगी व दुर्गन्ध से निजात दिलाने हेतु बरनाला पोल्ट्री फॉर्म पर जांच कराने की मांग व प्रतिबंध लगाने की कृपा करें, धन्यवाद
अति महान दया होगी

शिकायत कर्ता अखिलेश कुमार जौहर सेक्टर अध्यक्ष बसपा सेक्टर नंबर 32 डंडौरा
विधानसभा 144 मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी संपर्क नंबर (9935266672) (9125609272) (9451681080)
( ए के जौहर)


अखिलेश कुमार जौहर सेक्टर अध्यक्ष बसपा सेक्टर नंबर 32 डंडौरा विधानसभा 144 मोहम्मदी ने बरनाला पोल्ट्री फॉर्म अबासपुर के खिलाफ धरना प्रदर्शन

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!