Ayodhya News पंचायत भवन बना घुमंतू प्रजाति के लोगों का आवास कार्यालय में जड़ा मिला ताला:बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: अयोध्या::गोपीनाथ रावत {C01} :: Published Dt.7.02.2023 :Time 6:20 PM:डीपीआरओ दमनप्रीत अरोड़ा ने लिया शिकायत का संज्ञान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को दी सख्त हिदायत:बहुजन प्रेस
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Ayodhya News । ब्यूरो रिपोर्ट :गोपीनाथ रावत ।
अमानीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत बकचुना का पंचायत भवन घुमंतू लोगों के निवास का अड्डा बना हुआ है सबसे दिलचस्प बात यह है। कि यह पंचायत भवन ग्राम पंचायत के लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है । और ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की नियुक्ति भी की गई है । लेकिन दिन के 12:40 पर ली गई इस तस्वीर में पंचायत भवन अपनी प्रासंगिकता को खोता हुआ नजर आ रहा है। पंचायत भवन में लगा हुआ ताला यह बताने के लिए पर्याप्त है कि यहां पर पंचायत विभाग के अधिकारी कभी कभार ही आते होंगे जबकि पंचायत सहायक जिसकी नियुक्ति पंचायत भवन में बैठकर ग्राम पंचायत के लोगों के विभिन्न कार्यों को संपादित करने के लिए की गई है। वह कभी यहां आता ही नहीं हैं! बकचुना गांव के निवासी उमेश कुमार तिवारी द्वारा डीपीआरओ अयोध्या से की गई शिकायत के अनुसार पंचायत भवन के बरामदे में घुमंतू प्रजाति के लोग अपना आवास बना लिए हैं। और यहां गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है। उन्होंने यह भी कहा है कि पंचायत सहायक कभी पंचायत भवन पर नहीं आते हैं। और ग्राम पंचायत के लोगों की सुविधा के लिए लगाए जाने वाले कंप्यूटर लैपटॉप व अन्य सामग्री पंचायत भवन में मौजूद नहीं हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है। कि लंबे अरसे से पंचायत भवन में रंगाई पुताई का कार्य नहीं किया गया और दरवाजे तथा खिड़कियां जर्जर हो चुकी हैं। शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ दमनप्रीत अरोड़ा ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रवीण कुमार को मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए आख्या तलब की है देखना होगा इस मामले में अब डीपीआरओ क्या कदम उठाती हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |