सिद्धार्थनगर : शिव मंदिर में पूजा करने को लेकर दो भाईयों के बीच हुआ मारपीट
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती) 9161507983
सिद्धार्थनगर : मुकेश गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर : शिव मंदिर में पूजा करने को लेकर दो भाईयों के बीच हुआ मारपीट
शिव मंदिर में पूजा करने को लेकर दो भाईयों के बीच हुआ मारपीट दोनो तरफ से सात घायल तीन रेफर।त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के तेनुई गांव का मला,मुकदमा दर्ज।संवाददाता सिद्धार्थनगर मुकेश गौतम *डुमरियागंज।शनिवार को सुबह शिव मंदिर में पूजा करने को लेकर दो भाईयों के बीच हंसिया,कुल्हाडी से जमकर मारपीट हुई जिसमे दोनो तरफ से सात लोग घायल हो गये,जिन्हे तहरीर के आधार पर डाक्टरी मुआयना के लिए पीएचसी भनवापुर भेजा गया जहां डाक्टरों ने तीन की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।वही पुलिस ने दोनो ध्यान मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के तेनुई गांव के दो सगे भाई नरेंद पांण्डेय तथा कपिलदेव पांण्डेय कयी वर्षो से अलग रहते है तथा घर व अन्य जमीन का अपना अपना हिस्सा लेकर जीवन यापन करते है।पिता जी ने घर के सामने एक शिव जी का मंदिर बनवा रखा है जिसमे घर के परिवार के साथ गांव के लोग पूजा अर्चना करते हैं।सुबह करीब छ: बजे छोटे भाई कपिल देव पांण्डेय की पत्नी सूरसती शिव मंदिर में पूजा करने गयी जहां बडे़ भाई नरेन्द की पत्नी की पत्नी ने यह कह कर पूजा के लिए मना कर दिया कि मंदिर हमारे हिस्से मे है।इसी बात को लेकर तू तू मै मै होने लगी और दोनो भाईयों के पत्नी व बच्चे इकट्ठा हो गये और दोनो परिवारों के बीच हाथापाई के बीच हंसिया,कुल्हाड़ी लाठी डंडे चलने लगा जिसमे कपिलदेव पांण्डेय और,उनकी पत्नी सूरसती,का सिर फट गया तथा पुत्री लक्ष्मी और पुत्र शिवम का हाथ टूट गया।सूरसती के तहरीर पर डाक्टरी मुआयना के लिए पीएचसी भनवापुर भेजा गया जहां डाक्टरों ने लक्ष्मी,कपिलदेव तथा सूरसती का हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।वहीं दूसरे पक्ष बड़े भाई नरेंद्र पांण्डेय उनकी पुत्री,निधी,का सिर फटा तो पत्नी नीलम को हल्की चोटे आयी जिन्हे इलाज के बाद घर भेज दिया गया।इस संबध में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि शिव मंदिर में पूजा करने को लेकर विवाद हुआ है सूरसती के तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ 323,504,506 तथा 325 का मुकदमा दर्ज किया गया है और नरेंद्र के तहरीर पर तीन लोगो के खिलाफ 323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |