Lakhimpur News:नेपाल सीमावर्ती गांव कच्ची शराब बिक्री का बना अड्डा::बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::विपिन कुमार सिंह {LMP} :: Published Dt.11.03.2023 :Time:7:20PM: नेपाल सीमावर्ती गांव कच्ची शराब बिक्री का बना अड्डा::बहुजन प्रेस
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News । ब्यूरो रिपोर्ट : विपिन कुमार सिंह । नेपाल सीमावर्ती गांव कच्ची शराब बिक्री का बना अड्डा।
संवाददाता- विपिन कुमार सिंह।
लखीमपुर खीरी। पलिया तहसील क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा निकट बसे गांव कच्ची शराब की बिक्री का अड्डा बना हुआ है।
बताते चलें कि पत्रकार जब कवरेज करने के लिए नेपाल सीमावर्ती गांव की तरफ गया, तो देखा कि ग्रामीण कच्ची शराब बिक्री करने वाले के ऊपर दिन और रात शराब बिक्री का आरोप लगा रहे थे, और आपस में झगड़ रहे थे, कि छोटे-छोटे 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चे कच्ची शराब पीने के आदी हो गए हैं जिसके सेवन से उनकी हालत और कार्य करने की क्षमता दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। इन निकटवर्ती गांव में प्रशासन अपनी कोई जिम्मेदारी भी नहीं समझ रहा है। बॉर्डर के गांव इंदिरा नगर मजरा पश्चिम में कच्ची शराब को लेकर खूब झगड़े होते हैं बच्चों, अभिभावकों एवं महिलाओं पर बुरा असर देखने को मिल रहा है। जिम्मेदार प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों का नहीं कर पा रहा निर्वहन। भारत नेपाल सीमा पर दोनों तरफ तस्करी रोकने के लिए पुलिस एवं एस० एस० वी० अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान तैनात रहते हैं, बावजूद इसके शराब का धंधा दिन-प्रतिदिन जोर पकड़ता चला जा रहा है। यूरिया खाद व अन्य केमिकल मिलाकर शराब माफिया कई गुना मूल्य पर कच्ची शराब की बिक्री करते हैं जो ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। खजुरिया, कमलापुर, इंदिरानगर कृष्णानगर, खैरानी के कुछ शराब माफियाओं को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार भी किया जा चुका है। कई अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया था, बावजूद इसके निकटवर्ती सीमा क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |