भारतीय महिला सुरक्षा संघ ने लिया संज्ञान प्रशासन में मचा हड़कंप
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती) 9161507983
आगरा : (प्रिन्स कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट)
भारतीय महिला सुरक्षा संघ ने लिया संज्ञान प्रशासन में मचा हड़कंप
ससुर एवं पति की मौत के बाद 9 माह की गर्भवती दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर
कमला नगर आगरा का है शिल्पी गोयल की शादी विशाल गोयल से 2017 में हुई इस दौरान एक बेटा भी हुआ वह डेढ़ बरस का है और अब शिल्पी 9 माह की गर्भवती है इस करोना काल में ससुर एवं पति की मौत हो जाने के बाद ननंद एवं ननंद के सास, ससुर ने 9 माह की गर्भवती का मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया एवं भरण पोषण के लिए भी कुछ नहीं देने को तैयार अब 9 माह की गर्भवती इतनी परेशान है एवं दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है ॥
किसी ने भारतीय महिला सुरक्षा संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष कु. प्रियंका वरुण जी से मिलने को कहा जब पीड़िता अध्यक्ष महोदया जी से मिली और आपबीती सुनाई तो अध्यक्ष महोदया ने एसएसपी महोदय से मुलाकात की एवं हरी पर्वत थाना co से भी मुलाकात की और पीड़िता को तत्काल न्याय दिलवाने की मांग की जिसमें CO थाना हरी पर्वत ने तुरंत s.o. एवं चौकी प्रभारी को आड़े हाथों लेते हुए एवं तत्काल प्रभाव से कार्रवाई का आदेश दिया ॥
आगरा : (प्रिन्स कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |