Mainpuri News::क्षेत्रीय सहकारी समिति करीमगंज पर एक बार फिर गाव अंजनी निवासी सभापति का कब्जा:बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.20.03.2023 :Time:8:50PM :क्षेत्रीय सहकारी समिति करीमगंज पर एक बार फिर गाव अंजनी निवासी सभापति का कब्जा:बहुजन प्रेस
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार।क्षेत्रीय सहकारी समिति करीमगंज पर एक बार फिर गाव अंजनी निवासी सभापति का कब्जा
बिछवा :क्षेत्रीय सहकारी समिति करीमगंज के चुनाव में एक बार फिर अंजनी गांव से ही सभापति निर्विरोध चुनी गई हैं। कई वर्षों से लगातार अंजनी गांव के लोग ही इस समिति के सभापति बनते हैं । निर्विरोध सभापति चुनने के बाद डायरेक्टर व अन्य लोगों ने माला पहना कर मिठाई खिलाकर स्वागत भी किया।
क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड करीमगंज पर अंजनी निवासी प्रीति पत्नी सर्वेश कुमार निर्विरोध सभापति चुनी गई है। उप सभापति छत्रपाल के साथ संचालक विनेश कुमार सत्येंद्र सिंह पार्वती ममता देवी निशा यादव रजनीश मिश्रा विक्रम सिंह चुने गए है।
इस चुनाव में इस बार अंजनी गांव के सभापति न बन पाए इसलिए कई लोगों ने यह चुनावी गोटिया भी बिछाई लेकिन ग्राम प्रधान अंजनी ओमेंद्र यादव चुनावी रणनीति सूझ वूझ से इस बार फिर अंजनी निवासिनी महिला प्रीति को सभापति निर्विरोध निर्वाचित करा दिया गया। कार्यक्रम में ओमेंद्र यादव के साथ रामजी यादव पप्पू यादव कश्यप ऋषि पांडे विपुल पांडे अखिलेश पांडे लोमस पांडे के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
कई वर्षों से लगातार अंजनी गांव के लोगों का ही सभापति के पद पर रहता है कब्जा
क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड करीमगंज 1965 से शुरू हुई यहां पहले 10 से 15 साल अलग गाव के लोग यहां सभापति चुने गए। उसके बाद यहां अंजनी के लोगों का ही कव्जा रहा इससे पूर्व रामवीर सिंह उससे पहले प्रमोद कुमार दो बार खड़क सिंह अन्य लोग अंजनी से ही यहां सभापति चुने गए।
फोटो परिचय निर्विरोध अंजनी निवासी प्रीति पत्नी सर्वेश कुमार सभापति
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |