Lakhimpur News:किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर बगास के ढेर में लगी भीषण आग लाखों का नुकसान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::अमरनाथ {LMP} :: Published Dt.28.03.2023 :Time:7:05PM:बसंत कालीन गन्ना बुवाई को लेकर शाहजहांपुर से आए वैज्ञानिकों ने किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर के किसानों से की अपील।।: बहुजन प्रेस
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News । ब्यूरो रिपोर्ट : अमरनाथ । किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर बगास के ढेर में लगी भीषण आग लाखों का नुकसान।
संवाददाता -अमरनाथ। बहुजन इंडिया 24 न्यूज़।
लखीमपुर खीरी।पलिया तहसील क्षेत्र के किसान सहकारी चीनी मिल के वगास के ढेर में 28-3- 2023 को दोपहर में अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते वगास के कई ढेर जलकर राख हो गए जिससे चीनी मिल का लाखों का नुकसान हो गया। बताते चलें कि कस्बा संपूर्णानगर की किसान सहकारी चीनी मिल में भयंकर आग लगने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आग की सूचना जैसे ही तहसील प्रशासन को लगी एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार आशीष कुमार गौतम, और सीओ पलिया आदित्य कुमार मौके पर पहुंचे। चीनी मिल जीएम विनीता सिंह के सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तेज हवा के कारण अग्नि शमन कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आग पर काबू पाने के लिए भारी तादाद में लोगों की भीड़ लग गई। संपूर्णानगर थाना प्रभारी सियाराम वर्मा दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। आग की स्थिति को देखते हुए लोगों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |