फतेहपुर : गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक के प्रयास से बहुआ-गाजीपुर रोड निर्माण की जाँच हेतु पहुंची जनपद स्तरीय जांच टीम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

फतेहपुर : गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक के प्रयास से बहुआ-गाजीपुर रोड निर्माण की जाँच हेतु पहुंची जनपद स्तरीय जांच टीम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुज इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

फतेहपुर :(सुशील कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )


फतेहपुर : गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक के प्रयास से बहुआ-गाजीपुर रोड निर्माण की जाँच हेतु पहुंची जनपद स्तरीय जांच टीम

जाँच टीम में ए.ई समेत जूनियर इंजीनियर व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों को मिली रोड निर्माण में कई खामियाँ, रोड निर्माण के नाम पर लीपापोती कर रहे जिम्मेदारों को मौके पर ही लगी फटकार, दिए गए सख्त निर्देश, अब गड़बड़ी मिली तो कार्यवाही के लिए रहें तैयार |अध्यक्ष हेमलता पटेल नें स्वयं प्रेसर एयर पाइप से हटायी धूल,मिट्टी व बताये रोड निर्माण के सामान्य गुर,जिन पर भ्रष्टाचार के चकते नहीं हो रहा था अमल, बिना रोड से मिट्टी हटाए सीधे डाली जा रही थी निर्माण सामग्री |समुचित रोड निर्माण कराये जाने हेतु गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक नें मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन भी भेजा |बहुआ – गाजीपुर रोड में नियम व मानकों को ताक पर रख कर किया जा रहा था निर्माण कार्य,गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक संग ग्रामीणों नें उठाई आवाज,समुचित रोड निर्माण कार्य कराये जाने की मांग रखते हुए दिया था अल्टीमेटम, तत्पश्चात मंगलवार को पहुंची जाँच टीम |मंगलवार को बहुआ-गाजीपुर रोड निर्माण कार्य पुनः चालू हुआ जहाँ गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ संगठन की महिलाएं व स्थानीय लोग पहुंचे क्योंकि संगठन की मांग थी की पहले रोड का निरीक्षण किया जाये फिर निर्माण कार्य कराया जाये अतः जनपद स्तरीय अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची तथा वास्तविक स्थिति से अवगत हुई जहां कई खामियाँ मिली जैसे की रोड पर बिना प्रेसर से धूल मिट्टी हटाए सीधे सीधे निर्माण सामग्री मिट्टी के ऊपर ही डाली जा रही थी जिससे रोड में मजबूती नहीं आ पाती व गड्डों का भी सही से समतलीकरण नहीं किया गया था इन सभी स्थितियों से अवगत होते हुये अधिकारियों नें मौके पर मौजूद कर्मचारियों व जिम्मेदारों को इस हीलाहवाली के लिये फटकार लगाई व समुचित रोड निर्माण हेतु सख्त निर्देश दिए | इस दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी संगठन नें सौंपा | अध्यक्ष हेमलता पटेल सहित सभी लोगों को टीम नें पूर्णतः आश्वस्त किया की अब कोई भी गड़बड़ी नहीं हो पायेगी समुचित रोड निर्माण कराया जायेगा | अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की हम यही चाहते हैं कि जनता को न्याय मिले, जब रोड में धान लगाए थे तब प्राथमिक मरम्मतीकरण हुआ था तब से जनता नें वर्षों का इंतजार किया है तब जाकर रोड निर्माण कार्य शुरू हुआ है कम से कम अब तो रोड अच्छे से बन जाये, | इस दौरान जाँच टीम में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एस. के गुप्ता, जूनियर इंजिनियर सी.के पाण्डेय व अन्य अधिकारीगण एवं अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ संगठन की सस्दयों में रेखा रानी, विमला, काजल, प्रीती, सरोज, सुधा, सुमन, व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे |

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!