Lakhimpur News:अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गिरी बोलेरो आधा दर्जन से अधिक घायल:बहुजन प्रेस-संपादक – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गिरी बोलेरो आधा दर्जन से अधिक घायल:बहुजन प्रेस-संपादक

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : खीरी :: महताब अंसारी :{LMP}:: Published Dt.22.04.2023 :Time:8:50PM : अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गिरी बोलेरो आधा दर्जन से अधिक घायल:बहुजन प्रेस-संपादक : मुकेश भारती : www.bahujanindia24news.com


Bureau Report: Mehtab Ali

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Lakhimpur News ।ब्यूरो  रिपोर्ट :महताब अंसारी । Date :21 April:अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गिरी बोलेरो आधा दर्जन से अधिक घायल।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र जिला संवाददाता महताब अंसारी

धौरहरा खीरी। दिनांक 21 अप्रैल 2023 को हरदुआ नाला के पास एक बोलेरो (रंग सफेद) जिसका रजि० नं० यूपी 40- एओ 7655 अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गिर गई।घटना पर मौके पे पहुंचे कोतवाल धौरहरा विवेक कुमार उपाध्याय ने बोलेरो में सवार 11 लोगों को बेहतर इलाज के लिए सीएचसी धौरहरा में भर्ती कराया जिसमें से एक व्यक्ति ड्राइवर को गंभीर चोट आई है जिसे बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल खीरी को रेफर किया गया है।यातायात सामान्य है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है।
घटना में घायल व्यक्तियों का विवरण
1-हफीज पुत्र मुन्ना निवासी अलीनगर खुर्द थाना नवाबगंज जिला बहराइच (ड्राइवर) उम्र 40 वर्ष
2- मुबारक पुत्र तालुके दार उम्र 40 वर्ष
3-केसर पत्नी लियाकत अली उम्र 28 वर्ष
4-लियाकत अली पुत्र जुम्मन अली उम्र 32 वर्ष
5-आसरा पत्नी मुनव्वर निवासी परौरी, थाना धौरहरा, जिला खीरी उम्र 45 वर्ष
6-हुसैनी जहां पुत्री लियाकत अली उम्र करीब 6 वर्ष
7-साबिया पत्नी रमजान निवासी अलीनगर थाना नवाबगंज जिला बहराइच
8-रहमान अली पुत्र रमजान निवासी उपरोक्त उम्र करीब 6 माह
9-किस्मत उल पुत्री रमजान निवासी उपरोक्त उम्र करीब 2 वर्ष
10-इमरान पुत्र अब्दुल अजीज उम्र करीब 7 वर्ष
11-राबिया पत्नी रमजान अली निवासी अलीगंज खुर्द थाना नवाबगंज जिला बहराइच।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!