भटक कर जालंधर पहुंचे बालक को परिजनों को सौंपा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

 भटक कर जालंधर पहुंचे बालक को परिजनों को सौंपा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक -मुकेश भारती ) 9161507983

गोंडा:(राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )


सूचना विभाग गोंडा
16.06.2021

भटक कर जालंधर पहुंचे बालक को परिजनों को सौंपा

पंजाब के जालंधर में भटक कर पहुंचे बालक को पुलिस व चाइल्ड लाइन के सहयोग से उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बालक को उसके परिजन से मिलाने में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह का सहयोग रहा।
एएसपी श्री शिवराज ने बताया कि विशेष किशोर पुलिस इकाई के कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव को जालंधर चाइल्ड लाइन द्वारा सूचना दी गई कि बालक राजू पुत्र राजमन चौहान जलंधर शेल्टर होम में संरक्षित है, जो अपना पता रेहरा बलरामपुर बता रहा है, जिसकी सूचना तुरंत चाइल्ड लाइन को दी गयी, जिस पर चाइल्ड लाइन द्वारा थाना रेहरा को सूचना दी गई व ग्राम प्रधान से संपर्क किया गया और परिजन से संपर्क हुआ, जिस पर बच्चे के पिता ने बताया कि बच्चे के बारे में जानकारी नहीं थी। बच्चे का पता ग्राम लोनियनपुर ग्वालियर ग्रंट दतौली थाना रेहरा बाजार जिला बलरामपुर की पुष्टि की गयी, जिसके उपरांत जालंधर की बाल कल्याण समिति के आदेश से राजू को परिजन के सुपुर्दगी में दिया गया। चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्रा द्वारा लगातार चाइल्ड लाइन जालंधर व शेल्टर होम से संपर्क जारी रखा गया।


राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!