बच्चों के उत्थान के लिए करें नियमित प्रयास-डीएम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बच्चों के उत्थान के लिए करें नियमित प्रयास-डीएम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक -मुकेश भारती ) 9161507983

गोंडा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट ) 


बच्चों के उत्थान के लिए करें नियमित प्रयास-डीएम*

*39 बच्चों को मिलेगा बाल सेवा योजना का लाभ, डीएम ने दिया अनुमोदन*

कोविड-19 महामारी के दौरान परित्यक्त, अनाथ, परिवार विहीन अथवा ‘देखरेख व संरक्षण की स्थिति में’ आने वाले सभी बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए शासन प्रतिबद्ध है। ऐसे सभी पीड़ित बच्चों को चिन्हाकित करें तथा उन्हे हर संभव मदद प्रदान करें। उक्त बातें कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कही।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के सामाजिक व शैक्षिक उत्थान के लिए नियमित प्रयास किया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें। बैठक में ही डीएम ने 39 बच्चों को उप्र बाल सेवा योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने के लिए अनुमोदन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि प्रतिमाह 4000 की दर से 06 माह का एक मुश्त भुगतान माता अथवा पिता या परिजन के बैंक खाते में सीधे भेजी जायेगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने बताया कि 39 बच्चों का आवेदन पत्र पूर्ण करा लिया गया है तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी की संस्तुति के उपरान्त ही इन बच्चों को पात्र पाते हुए योजनान्तर्गत लाभान्वित किये जाने हेतु अनुमोदन मिला है। उन्होने बताया कि निदेशालय से अभी बजट प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके लिए निदेशक महिला कल्याण से बच्चों को लाभान्वित किये जाने के लिए बजट की मांग की गयी है। जनपद स्तर पर बजट प्राप्त होते ही बच्चों को लाभान्वित कर दिया जायेगा।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा, सेंटर मैनेजर वन स्टाप सेंटर दीपशिखा शुक्ला आदि उपस्थित रहीं।


राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!