जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु समय सारणी किया जारी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक -मुकेश भारती ) 9161507983
अमेठी :(रमेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु समय सारणी किया जारी।
अमेठी 16 जून 2021,
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) श्री अरुण कुमार ने बताया कि जनपद अमेठी के अध्यक्ष जिला पंचायत (आरक्षण श्रेणी-अनारक्षित) के पद पर निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिले स्तर से आज दिनांक 16 जून 2021 को सार्वजनिक नोटिस जारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के पद का सामान्य निर्वाचन-2021 निम्न विर्निदिष्ट समय सारणी के अनुरूप कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन का दिनांक 26 जून 2021 (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक) न्यायालय कक्ष जिला मजिस्ट्रेट अमेठी, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय 26 जून 2021 (अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक) न्यायालय कक्ष जिला मजिस्ट्रेट अमेठी, उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक व समय 29 जून 2021 (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक) न्यायालय कक्ष जिला मजिस्ट्रेट अमेठी, मतदान का दिनांक व समय 3 जुलाई 2021 पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक न्यायालय कक्ष जिला मजिस्ट्रेट अमेठी, मतगणना का दिनांक व समय 03 जुलाई 2021 को अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। उन्होंने बताया कि उक्त निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र दिनांक 16 जून 2021 से दिनांक 26 जून 2021 तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्वाचन अधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।
रिपोर्ट- प्रदेश संवाददाता रमेश कुमार बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ उत्तर प्रदेश
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |