Lakhimpur News:महा संपर्क अभियान को लेकर भाजपा ने की बैठक आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर की गई चर्चा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::बरवर खीरी ::एजाज अहमद{LMP} :: Published Dt.25.05.2023 :Time:4:30PM :महा संपर्क अभियान को लेकर भाजपा ने की बैठक आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर की गई चर्चा:बहुजन प्रेस-सम्पादक :मुकेश भारती
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News । ब्यूरो रिपोर्ट :एजाज अहमद । महा संपर्क अभियान को लेकर भाजपा ने की बैठक आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर की गई चर्चा
बरवर खीरी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की कार्यसमिति बैठक का आयोजन ब्लॉक सभागार बेहजम में किया गया। बैठक में 1 जून से 30 जून तक चलने वाले महासंपर्क अभियान के बारे में जानकारी देने के साथ साथ कार्यों का विभाजन भी किया गया। भाजपा की आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि बेहजम मण्डल प्रभारी अनुज सिंह चौहान ने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम से पहली बार नगर निकाय चुनाव में कमल खिला है और कार्यकर्ताओं के दम पर ही हम लोकसभा का चुनाव भी रिकार्ड मतों से जीतेंगे।
विरोधियों द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार और खड्यंत्र को रोकने के लिए हम सबको भाजपा की नीतियों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाकर मोदी जी का सपना साकार करना है। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय दीक्षित ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव मिशन 2024 में एक बार फिर विश्व नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारी जीत दिलाई जाएगी। हम सभी भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अभी से गांव गांव में जाकर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है। जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमारी ने बताया कि 1 जून से 30 जून तक चलने वाले भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत आगामी कार्य योजना के लिए कार्यकर्ताओं में कार्य विभाजन किया गया तथा अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह भी किया गया। उन्होंने बताया कि महासंपर्क अभियान के तहत प्रेस वार्ता, कार्यकर्ता सम्मेलन, संयुक्त मोर्चा, व्यापारी सम्मेलन, वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक व घर-घर संपर्क आदि किए जाएंगे।
जिला संवाददाता एजाज अहमद
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |