Hapur News:आवारा पशु ने एक हफ्ते में दो लोगों की जान ली है प्रशासन-मौन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::हापुड़ ::दयानन्द कुमार {C020} :: Published Dt.23.05.2023 :Time:8:40PM:आवारा पशु ने एक हफ्ते में दो लोगों की जान ली है प्रशासन-मौन : बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Hapur News । ब्यूरो रिपोर्ट :दयानन्द कुमार । आवारा पशु ने एक हफ्ते में दो लोगों की जान ली है प्रशासन
Hapur: खेतों में फसल को नुकसान पहुंचाने आवारा पशु लगातार लोगों की जान की जान के दुशमन बने हैं। हालत यह है कि 1 सप्ताह में महिला सहित दो लोगों की जान आवारा पशुओं ने ले ली है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद में लाखों रुपए से बनाई गई गौशालाएं मात्र औपचारिकताएं बनकर रह गई हैं।
ताजा मामला गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र का है। जिसके अंतर्गत आने वाले थाना बहादुरगढ़ के गांव लहडरा में एक सप्ताह पूर्व बेसहारा पशु के द्वारा वृद्ध महिला सरस्वती देवी को टक्कर मार दी गई थी। जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
वही आज इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चांदनेर निवासी किसान सुभाष अपने खेत पर गया हुआ था। जहां आवारा पशु खेत में नुकसान कर रहे थे।
भगाने के दौरान एक सांड ने किसान सुभाष पर हमला बोल दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। सुभाष के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने आनन-फानन में सुभाष को अस्पताल पहुंचाया‚ जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि बेसहारा पशु किसानों के खेतों में फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं और किसानों के द्वारा बेसहारा पशुओं को पकड़वाने के लिए प्रशासन से लगातार मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक भी प्रशासन के द्वारा बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
बेसहारा पशुओं द्वारा महिला सहित 2 लोगों को मौत को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष व्यक्त है।
हापुड़
से दयानंद कुमार की रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |