Rampur News:पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी किसानों को मनाने कलक्ट्रेट में चल रहे बेमियादी धरने पर पहुंचे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::रामपुर ::सुमित कुमार {C021} :: Published Dt.23.05.2023 :: पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी किसानों को मनाने कलक्ट्रेट में चल रहे बेमियादी धरने पर पहुंचे :बहुजन प्रेस
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Rampur News । ब्यूरो रिपोर्ट :सुमित कुमार। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी किसानों को मनाने कलक्ट्रेट में चल रहे बेमियादी धरने पर पहुंचे। अधिकारियों ने धरने पर ही किसानों के साथ बैठकर वार्ता की। बाद में कार्रवाई के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। एसडीएम शाहबाद ने किसान नेताओं की मौजूदी पर परौता गांव का प्रकरण भी सुलझा दिया।
भाकियू के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ता सोमवार को कलक्ट्रेट में बेमियादी धरने पर बैठ गए थे। आरोप है कि पुलिस किसानों के साथ ज्यादती कर रही है। शाहबाद के परौता गांव में एक पक्ष का सामान फेंकवाकर दूसरे पक्ष का मकान पर अवैध तरीके से कब्जा करा दिया। शादी की मडैया गांव में दूसरे पक्ष से विवादित भूमि पर खड़ी फसल पलटवा दी। शाहजादनगर और टांडा क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। पुलिस चोरी की रिपोर्ट नहीं लिख रही है।
किसानों ने जब धरना स्थल पर ही भोजन बनाना शुरू किया तो अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, शाहबाद एसडीएम और सीओ सोमवार की आधी रात में ही धरना स्थल पर पहुंच गए। अधिकारियों ने हसीब अहमद की मौजूदगी में किसानों से वार्ता की। सभी मामलों में पुलिस की भूमिका संदिग्ध पाई। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। एसडीएम शाहबाद ने भाकियू नेताओं को बुलाकर परौता गांव का मामला निपटा दिया। एसडीएम की कार्रवाई से संतुष्ट होकर किसान वापस लौटे। धरना समाप्ति के दौरान जिला प्रवक्ता मंजीत सिंह अटवाल, शाहबाद तहसील प्रमुख राहत खां, हाफ़िज़ ययबू , प्रियांशु , ,मुस्तकीम ,साबिर अली ,अजित सिंह, लखविंदर सिंह गिल, सलामत जान जजवीर सिंह रंधावा, नीरज त्यागी, साबिर मास्टर ,चौधरी राजपाल सिंह, जावेद आलम, मोहम्मद जावेद, बब्बू चीमा, नदीम खां, छिदा नेता, जोगेंद्र सिंह, नल सिंह, सेवा राम, अजगर अली, मेहंदी हसन, वसीम, अनीस अहमद, खलील अहमद, नाजिम , सलमान खां, जसवंत सिंह, जब्बार ,चंदन महान, रामकुमार, नरोत्तम मौजूद रहे।
बहुजन इन्डिया 24 न्यूज- सुमित कुमार, रामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |