Ayodhya News:नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख ने प्रसाद्धी वितरण स्टाल का किया उद्घाटन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.23.05.2023 ::Time-5:20PM:: नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख ने प्रसाद्धी वितरण स्टाल का किया उद्घाटन:बहुजन प्रेस-संपादक: मुकेश भारती :www.Bahujan india24news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Ayodhya News।Date:18 May। ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र । नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख ने प्रसाद्धी वितरण स्टाल का किया उद्घाटन।
अयोध्या जिले के बीकापुर कस्बे में आज ज्येष्ठ महीने के तीसरे मंगलवार को जगह जगह विशाल भंडारा के साथ साथ भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। वहीं बीकापुर कस्बे में सीएचसी के सामने राजेश मोदनवाल व उमरनी पिपरी चौराहे के समीप ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा के सौजन्य से ब्लांक प्रमुख के कैम्प कार्यालय पर ज्येष्ठ मंगलवार यानि आज के दिन ही प्रसाद्धी वितरण किया गया व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भजन कीर्तन सुंदरकांड रामचरितमानस रामायण पाठ के साथ प्रसाद वितरण के लिए स्टॉल लगाया गया। नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश पांडे राना ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। और प्रसाद वितरण स्टॉल का उद्घाटन किया श्रद्धालुओं को पूरी छोला के अलावा मीठे फल के शरबत का वितरण किया गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर समाजसेवी राम नायक तिवारी, जगपाल तिवारी, अभिषेक गुप्ता, अंकित, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा, राहुल मिश्रा, लव कुश, जुगल किशोर सहित तमाम लोग व्यवस्था बनाने में लगे रहे। इसी क्रम में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे राना और ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने सीएचसी बीकापुर के सामने प्रसाद वितरण स्थल का उद्घाटन किया। इस मौके पर अध्यापक आदर्श तिवारी, अभिषेक पांडे, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा, भरत जी श्रीवास्तव, आदित्य पांडे, शैलेंद्र पांडे मोनू सहित आयोजक समिति के लोग प्रसाद वितरण में लगे रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे राना ने इसके अलावा बीकापुर कस्बा के तहसील के सामने सहित नगर पंचायत क्षेत्र के करीब एक दर्जन प्रसाद वितरण स्टालों पर पहुंचकर प्रसाद वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान धार्मिक गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। ब्यूरो चीफ फूल चन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |