Mainpuri News:मैनपुरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को किया संबोधित
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.26.05.2023 :Time:7:50PM :मैनपुरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को किया संबोधित:बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujanindia24news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार। मैनपुरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को किया संबोधित
मैनपुरी – प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु 411.49 करोड़ की 63 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास कर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे सांसद के रूप में कैलाशवासी माधवराव सिंधिया जी के साथ कार्य करने का अवसर मिला, उनके मन में प्रत्येक दल के नेताओं के साथ सहयोग करने
का भाव देखने को मिला, 09 बार देश की संसद में सांसद चुने जाने से उनकी लोकप्रियता को जाना जा सकता है, रेलवे, नागरिक उड्डयन, शिक्षा, पर्यटन मंत्रालय सभी में मंत्री के रूप में उन्होंने कार्य किया और अपने मंत्रालय को तेजी से आगे बढ़ाने का गौरव प्राप्त किया, भारतीय रेल जो अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है, को अपने कार्यकाल में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य किया, रेलवे की स्पीड भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ाने का कार्य करती है, इसी को दृष्टिगत रखकर उन्होने सबसे तेज गति की शताब्दी ट्रैन की शुरुआत की, सकारात्मक सोच के साथ राजनीति की, सबको साथ लेकर चलने की सामर्थ उनके भीतर थी, आज उसी महापुरुष की मूर्ति का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थल को भव्यता के रूप में विकसित किया जाएगा, मूर्ति स्थल चौराहे के आस-पास के क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण होगा, स्मारक को भव्य स्वरूप मिलेगा, पार्क विकसित किया जायेगा, यहां सड़क मार्ग, विद्युतीकरण का कार्य होगा, वहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य प्रदेश सरकार करेगी। मा. मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि अफगानी आक्रांताओं को भगाने, उनकी क्रूरता से लोगों को बचाने के लिए सिंधिया परिवार ने प्रदेश का भरपूर सहयोग किया, ग्वालियर घराने की राजमाता विजयराजे सिंधिया का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ, राजमाता ने राम जन्मभूमि आंदोलन में महती भूमिका निभाई, आंदोलन को आगे बढ़ाने में ग्वालियर राज घराने ने भरपूर सहयोग दिया, आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण प्रगति पर है। उन्होने कहा कि पंचप्रण में विरासत का सम्मान करने की बात कही गई थी, भव्य राम मंदिर का निर्माण उसी प्रण का हिस्सा है, जल्द ही रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे, उस समय हर भारतीय प्रफुल्लित होगा। उन्होने कहा कि औद्योगिकीकरण के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन हो, युवाओं में स्किल डवलपमेंट विकसित कर उन्हें हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हो, इस दिशा में सरकार तत्परता से कार्य कर रही है, प्रदेश सरकार अपराध- अपराधियों, भ्रष्टाचार-भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है। मा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश देश के ग्रोथ इंजन के रूप में उभरा है, प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ी है, प्रदेश में हाई-वे, एक्सप्रेस हाईवे, सड़कों का जाल बिछा है, विद्युत आपूर्ति में भी काफी सुधार हुआ है, प्रत्येक गरीब पात्र व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेद-भाव के सुगमता से मिला है, आज संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान है, प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है। उन्होने कहा कि विगत् 06 वर्षों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के मार्ग निर्देशन, नेतृत्व में प्रदेश में 54 लाख गरीब पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, ग्रामीण में लाभान्वित कराया गया है, 02 करोड़ 61 लाख पात्रों को शौचालय योजना में लाभान्वित कराया जा चुका है, 01 लाख 21 हजार विद्युतीकरण से विहीन मजरों का विद्युतीकरण का कार्य हुआ है, 01 लाख 75 हजार परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं, 01 करोड़ पात्र लाभार्थियों को निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन योजना में रू. 12 हजार सालाना उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपद विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहे हैं, भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में उ.प्र. ग्रोथ इंजन के रूप में अपने भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है।
केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद मैनपुरी से सिंधिया परिवार का लगभग 250 वर्ष पुराना रिश्ता है, जब इतिहास के कालखंड में भारत माता की धरती पर विदेशी ताकतें पैर पसार रही थीं, उस समय दत्ता जी महाराज सिंधिया ने पूरे क्षेत्र में एकता-अखंडता को बनाए रखने के लिए रोहिला – अफगानियों को खदेड़ने का कार्य किया, राजमाता ने राम जन्मभूमि आंदोलन में महती भूमिका अदा की। उन्होंने कहा कि आज के दिन में भाव-विभोर हूं, जहां एक ओर भावुकता का वातावरण है वहीं आज के दिन गौरवान्वित भी महसूस कर रहा हूं, आज मन इतिहास के पन्नों पर रेखांकित हो रहा है, वर्ष 2001 में आज रात्रि की भांति ही दिन के 12 बजे भी रात्रि जैसा अंधकार छाया हुआ था, उसी खराब मौसम के कारण कैलाशवासी मेरे पिताजी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस समय प्रदेश में मा. राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री थे, उन्होंने मौके पर पहुंचकर अपनी देख-रेख में पूरी व्यवस्थाएं कीं, देश में मा. अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे. जिन्होंने मुझे ढांढस बंधाने का कार्य किया, में हमेशा इनका कृतज्ञ रहूंगा, आज उ.प्र. के मा. मुख्यमंत्री जी ने अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर मूर्ति अनावरण किया, इसके लिए भी मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरे जीवन आभारी रहूंगा।नगर विमानन मंत्री ने कहा कि कैलाशवासी माधवराव सिंधिया के जीवन का लक्ष्य सदैव आमजन को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का रहता था, उनका मानना था कि राजनीति जनसेवा का लक्ष्य होना चाहिए, उस लक्ष्य की पूर्ति करने के लिए राजनीति की जाये तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी को जो भी लक्ष्य मिला उसे उन्होंने शत-प्रतिशत नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा की पूर्ति की रेलवे में कंप्यूटरीकृत टिकट की शुरुआत कराई, गुना-इटावा रेलवे लाइन की शुरूआत उन्हीं के रेलमंत्री रहते हुए हुई शताब्दी ट्रेन की शुरुआत भी उन्हीं के कार्यकाल के दौरान हुई, विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन भी उन्होंने अपने मंत्री रहते ही शुरू कराया, उनका पूरा जीवन बेदाग छवि का रहा। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश की तस्वीर, तकदीर बदलने का कार्य हुआ है, मा. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को दंगामुक्त प्रदेश बनाने का काम हुआ, आज गुडे-माफिया, अपराधी प्रदेश की धरती पर घूमते दिखाई नहीं दे रहे हैं, आज बीमारू राज्य के नाम से प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश देश के विकास
प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है। उन्होने कहा कि विगत् 06 वर्षों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के मार्ग निर्देशन, नेतृत्व में प्रदेश में 54 लाख गरीब पात्रों को – प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, ग्रामीण में लाभान्वित कराया गया है, 02 करोड़ 61 लाख पात्रों को शौचालय योजना में लाभान्वित कराया जा चुका है, 01 लाख 21 हजार विद्युतीकरण से विहीन मजरों का विद्युतीकरण का कार्य हुआ है, 01 लाख 75 हजार परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं, 01 करोड़ पात्र लाभार्थियों को निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन योजना में रू. 12 हजार सालाना उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपद विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहे हैं, भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में उ.प्र. ग्रोथ इंजन के रूप में अपने भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है।
केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद मैनपुरी से सिंधिया परिवार का लगभग 250 वर्ष पुराना रिश्ता है, जब इतिहास के कालखंड में भारत माता की धरती पर विदेशी ताकतें पैर पसार रही थीं, उस समय दत्ता जी महाराज सिंधिया ने पूरे क्षेत्र में एकता-अखंडता को बनाए रखने के लिए रोहिला – अफगानियों को खदेड़ने का कार्य किया, राजमाता ने राम जन्म भूमि आंदोलन में महती भूमिका – अदा की। उन्होंने कहा कि आज के दिन में भाव-विभोर हूं, जहां एक ओर भावुकता का वातावरण है वहीं आज के दिन गौरवान्वित भी महसूस कर रहा हूं, आज मन इतिहास के पन्नों पर रेखांकित हो रहा है, वर्ष 2001 में आज रात्रि की भांति ही दिन के 12 बजे भी रात्रि जैसा अंधकार छाया हुआ था, उसी खराब मौसम के कारण कैलाशवासी मेरे पिताजी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस समय प्रदेश में मा. राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री थे, उन्होंने मौके पर पहुंचकर अपनी देख-रेख में पूरी व्यवस्थाएं कीं, देश में मा. अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने मुझे ढांढस बंधाने का कार्य किया, में हमेशा इनका कृतज्ञ रहूंगा, आज उ.प्र. के मा. मुख्यमंत्री जी ने अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर मूर्ति अनावरण किया, इसके लिए भी मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरे जीवन आभारी रहूंगा ।नगर विमानन मंत्री ने कहा कि कैलाशवासी माधवराव सिंधिया के जीवन का लक्ष्य सदैव आमजन को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का रहता था, उनका मानना था कि राजनीति जनसेवा का लक्ष्य होना चाहिए, उस लक्ष्य की पूर्ति करने के लिए राजनीति की जाये तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी को जो भी लक्ष्य मिला उसे उन्होंने शत-प्रतिशत नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा की पूर्ति की, रेलवे में कंप्यूटरीकृत टिकट की शुरुआत कराई, गुना-इटावा रेलवे लाइन की शुरूआत उन्हीं के रेलमंत्री रहते हुए हुई. शताब्दी ट्रेन की शुरुआत भी उन्हीं के कार्यकाल के दौरान हुई, विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन भी उन्होंने अपने मंत्री रहते ही शुरू कराया, उनका पूरा जीवन बेदाग छवि का रहा। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश की तस्वीर तकदीर बदलने का कार्य हुआ है. मा. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को दंगामुक्त प्रदेश बनाने का काम हुआ, आज गुंडे-माफिया, अपराधी प्रदेश की धरती पर घूमते दिखाई नहीं दे रहे हैं, आज बीमारू राज्य के नाम से प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश देश के विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में खड़ा है, आज उत्तर प्रदेश की पहचान नए प्रदेश के रूप में देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है आज देश-दुनिया के निवेशकों द्वारा भारी मात्रा में प्रदेश में निवेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस जनपद से सिंधिया परिवार, ग्वालियर राज घराने का भावनात्मक रिश्ता है और इस रिश्ते को आजादी से पहले से लेकर आज तक सिंधिया परिवार द्वारा निभाया जा रहा है। उन्होंने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री का आह्वान करते हुए कहा कि मैनपुरी के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने में अपना योगदान दें। राजस्व राज्य मंत्री, जनपद के प्रभारी मंत्री अनूप प्रधान बाल्मिकी ने कैलाशवासी माधवराव सिंधिया को विनम्र श्रृंद्धाजलि अर्पित करते हुये कहा कि जनपद के मतदाताओं ने अभी हाल ही में हुये नगर निकाय निर्वाचन में मतदाताओं द्वारा दिये गये अपार सहयोग के लिए सभी मतदाताओं को धन्यवाद अर्पित करते हुये कहा कि 10 नगर निकायों में से 07 नगर निकायों में विजय दिलाकर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अंगवस्त्र एवं जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत जनपद की तारकशी से बनी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जनसभा को राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव, मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, एम.एल.सी. मानवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष
प्रदीप चौहान, पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान, क्षेत्रीय अध्यक्ष आलोक गुप्ता आदि ने भी सम्बोधित किया। पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया, नगर पालिका अध्यक्ष संगीता गुप्ता, मध्य प्रदेश के नागरिक विकास एवं आवास मंत्री ओ.पी. सिंह भदौरिया, माला सिंह इमरती देवी के अलावा नव-निर्वाचित नगर निकाय अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, अन्य जन प्रतिनिधि, आयुक्त आगरा मंडल आगरा अमित गुप्ता, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |