Ayodhya News:दहेज उत्पीड़न सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मिल्कीपुर -अयोध्या::गोपीनाथ रावत {C01} :: Published Dt.28.05.2023 :: अंशिका मिश्रा का विद्याज्ञान में हुआ चयन विद्यालय परिवार व प्रधानाचार्य की तरफ से छात्रा को किया गया सम्मानित::बहुजन प्रेस -सम्पादक :मुकेश भारती:www.Bahujanindia24news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Ayodhya News । ब्यूरो रिपोर्ट :गोपीनाथ रावत । दहेज उत्पीड़न सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज
*********
मिल्कीपुर-अयोध्या
मामला अयोध्या जनपद के थाना खंडासा क्षेत्र के बोड़ेपुर केशाऊ का पुरवा गांव का है जहां पर तिलक राम पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम घाटमपुर थाना इनायतनगर की पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जलाने तथा हत्या करने का लड़की के पिता की तहरीर पर ससुराल पक्ष के पति व ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज बताते चलें कि उक्त गांव निवासी तिलकराम द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है की पुत्री सीमा की शादी शिव प्रसाद पुत्र राम मनोहर निवासी ग्राम बोडेपुर केशऊ का पुरावा थाना खंडासा जिला अयोध्या के साथ दिनांक 22/04/ 2016 में हुई थी शादी में हैसियत मुताबिक ₹21000 नगद व अन्य घर गृहस्ती की उपयोगी सामान तथा सोने की सीकड व अंगूठी बतौर उपहार भेट किया था विदाई के समय एक हीरो हौंडा मोटरसाइकिल की मांग सीमा के पति व दो ननंद सीता व आशा व बतौर दहेज कर रही थी और विदाई नहीं करा रही थी उक्त दहेज न मिलने के कारण पुत्री को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा लोक लिहाज में पुत्री प्रताड़ना सहन करती रही और प्रताड़ना के क्रम में उक्त दहेज के बाबत दिनांक 20/05/2023 की रात लगभग 10:00 बजे पुत्री सीमा को सीमा के पति व दोनों ननंद ने जलाकर मार डालने के उद्देश्य से जला दिया सूत्रों से मिली सूचना पर लगभग 11:00 बजे रात में पुत्री के पिता तिलकराम बेटी के घर पहुंचा तो देखा कि पुत्री सीमा का लगभग पूरा शरीर जल गया था और मरणासन्न हो गई थी
जिसके बाद सीमा के पिता ने खंडासा पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तिलकराम की पुत्री सीमा को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था सीमा के पिता ने आरोप लगाया है कि पुत्री सीमा के जलने की वजह से मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जब इस संबंध में उप निरीक्षक विनय कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी जांच चल रही है जांच के बाद जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
*********
गोपी नाथ रावत ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |