Auraiya News:औरैया जिला में बौद्ध कथा का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::औरैया::जितेन्द्र कुमार बौद्ध{C015} :: Published Dt.27.05.2023 :Time:5:10PM: औरैया जिला में बौद्ध कथा का आयोजन :बहुजन प्रेस
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Auraiya News । ब्यूरो रिपोर्ट :जितेन्द्र कुमार बौद्ध। औरैया जिला में बौद्ध कथा का आयोजन
आज दिनाँक 26-5-2023 को ग्राम चिरैयापुर में बुद्ध कथा का शुभारंभ हुआ जिसमें श्रधेय विनय शील बौद्ध के मुखार विंद से 7दिवसीय बौद्ध कथा का शुभारंभ यशपालसिंह एवं अवनीश और शशिवेंद्र ,राजेश गौतम प्रधान बखरिया जी के द्वारा नीला फीता काट कर किया गया
विशिष्ट अतिथि:- साधना गौतम बसपा पदाधिकारी दिबियापुर निखिल गौतम( नेता जी) दीपक गौतम, शाहिल गौतम,
बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के बारे में बताया जायेगा, कथा में जगह जगह पर झाकी भी दिखाई जाती है –
साधना गौतम ने चेतावनी कहानी कहानी से बताया :- एक बार एक जंगल में आग लगी हुई थी चिड़िया ने देखा मेरे घर में आग लगी हुई है चिड़िया 🐦 को पता है मै इस आग को नहीं बुझा सकता, चिड़िया नदी नाली से चौच में पानी भर भर कर लाती है पेड में लगी आग में चौच में भरा पानी पेड़ पर डाल देती है, जंगल में जानवरों ने देखा चिड़िया बार बार आती है उसे अपनी जान की परवाह नहीं है, जंगल के राजा शेर ने चिड़िया को बुलाया – आप आग के बीच बार बार क्यों जाती हो तब चिड़िया बोलीं :- मेरे घर में आग लगी हुई है उसे बुझा रही हूँ, मुझे पता है मेरी दो बूंदों से आग नही बुझ सकतीं है मेरी साहुकारों में होगी गद्दारों नहीं, चिड़िया इतना कहकर पुनः अपने काम में लग जाती है जंगल के सभी जानवर भी आस पास के नदी नालो से पानी भर भर कर आग पर डालने लगे , जंगल के जानवरों ने सात दिन बाद आग पर काबू पर कर लिया था, जंगल के राजा ने पंचायत बुलाई पंचायत में चिड़िया को भी बुलाया, पंचायत में सभी जंगली जानवर पक्षी उपस्थित हुए राजा ने चिड़िया से मांफी मांगी हम सभी को एक साथ रहना है
कहानी ने बहुत कुछ सिखाया है :- बहुजन समाज भयंकर आग लगी हुई है उसे बुझाने के लिए कोई आगे नही आ रहा है ||
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |