Bahraich News:लेखपाल की घुसखोरी से तंग ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: बहराइच::अजीत कुमार {C01} :: Published Dt.01.07.2023 :: लेखपाल की घुसखोरी से तंग ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन::बहुजन प्रेस -सम्पादक :मुकेश भारती:www.Bahujanindia24news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Bahraich News । ब्यूरो रिपोर्ट :अजीत कुमार । लेखपाल की घुसखोरी से तंग ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
अपात्र व्यक्तियों से पचास हजार रुपए लेकर किया जा है नवीन परती की भूमि का पट्टा
जनपद बहराइच के मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा मधवापुर के मजरा पाठक पुरवा के लोग हल्का लेखपाल की रिश्वतखोरी से तंग आकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया |प्राप्त सूचना के अनुसार लेखपाल लाल बहादुर शुक्ला द्वारा अपात्र व्यक्तियों से 40 हजार से 50 हजार रुपए लेकर नवीन परती की भूमि का पट्टा बनाया जा रहा है| जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा इससे पूर्व में जिलाधिकारी बहराइच को प्रार्थनापत्र के माध्यम से दी थी| जिसमें जिला अधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा को निर्देशित किया गया था की नियमानुसार जांच करके निस्तारण सुनिश्चित कराएं |लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही ना होता देख पीड़ितों ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर लेखपाल लाल बहादुर शुक्ला को कार्य मुक्त करने की मांग की है तथा लेखपाल द्वारा यह किये अपात्र व्यक्तियों के पट्टे को सक्षम अधिकारी द्वारा जांच कर निरस्त करने की मांग की है| लोगों का कहना है की पिछले 40 वर्षों से जिन लोगों को नवीन परती की भूमि आवास हेतु उपलब्ध कराई गई थी और जानकारी के मुताबिख मौजूदा में इंदिरा आवास का निर्माण भी हुआ है | उन लोगों को लेखपाल महोदय द्वारा धमका कर बिना किसी आदेश के पैमाइश कर नक्शा बनाते हुए बताया गया की प्रति व्यक्ति 5 बिसवा आबादी नवीन परती में से नाम से पट्टा कर देंगे और 5 बिसवा के बाद जो जमीन बचेगी कृषि भूमि हेतु पट्टा कर देंगे ।अगर आप लोग द्वारा नहीं करवाया गया तो नुकसान हो जाएगा| लोगों का कहना है की स्थानीय गरीब इनके धमकी से डरकर आधार कार्ड की फोटो कॉपी एक फोटो एकत्रित कर लिए तथा किसी के माध्यम से कहलवाया गया की हर आवासीय पट्टे पर 10 हजार से 12हजार रुपये तथा कृषि पट्टे के लिए 1 लाख लगेंगे |जिसको देखते हुए त्रस्त जनता जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन हेतु मजबूर है। पीड़ितों का कहना है कि जब तक यथा उचित कार्रवाई नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |