Mainpuri News: जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील घिरोर में जन-शिकायतें सुनी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.01.07.2023 :Time:10:10PM : जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील घिरोर में जन-शिकायतें सुनी:बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujanindia24news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील घिरोर में जन-शिकायतें सुनी
मैनपुरी – सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील घिरोर में जन-शिकायतें सुनने के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस दिवस पर प्राप्त शिकायतों का स्वयं संज्ञान लेकर निस्तारण करें, यथा सभंव मौके पर जाकर समस्या का समाधान करायें, अधीनस्थों की रिर्पोट पर निस्तारण आख्या किसी दशा में न भेजी जाये, चकरोड, सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जे किसी दशा में न रहें, पट्टों पर आवंटित पट्टेदार ही काबिज रहें, पट्टे की भूमि पर कहीं भी अनाधिकृत कब्जे न रहे, दाखिल खारिज के दौरान विवरण भरते समय नाम, पता का विशेष ध्यान रखा जाय, किसी भी दशा में प्रविष्टि के दौरान गलत नाम, पता अंकित न हो सुनिश्चित किया जाय, शिकायतों के निस्तारण में किसी स्तर पर विलंब न हो, सुनिश्चित किया जाये, अधिकारी अधीनस्थों पर आश्रित न रहें बल्कि स्वयं 01-01 शिकायत की समीक्षा करें। शिकायतकर्ता से वार्ता की जाये, पूरी तरह संतुष्ट होने के उपरांत ही निस्तारण आख्या उपलब्ध करायी जाये, जिन शिकायतों का निराकरण संभव न हो उन पर विस्तृत टिप्पणी अंकित कर वापस भेजी जायें, कोई भी शिकायती प्रार्थना पत्र किसी भी विभाग में अकारण लंबित न रहे।
श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आई.जी.आर.एस. पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जा रही है, आई.जी.आर.एस. पर प्राप्त शिकायतें किसी भी दशा में डिफाल्टर न होने पायें सुनिश्चित किया जाय, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक, तथ्यात्मक रूप से कराया जाये, निस्तारण आख्या को अपनी निगरानी में कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से अपलोड कराया जाय, शिकायतकर्ता का मो.न. अवश्य अपलोड किया जाय। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि अधिकारी आई.जी.आर.एस. पोर्टल स्वयं देखें, अधीनस्थों पर निर्भर न रहे यदि किसी के द्वारा सही निस्तारण आख्या अपलोड नहीं कराई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस के दौरान कृषि विभाग के माध्यम से कृषक यतेन्द्र गिरी, मकरन्द सिंह, सुदामा, सतेन्द्र सिंह, महेश चन्द्र, सत्येन्द्र सिंह, दिलीप कुमार को रागी मिनी किट भी उपलब्ध करायी।
आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील घिरोर के दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आए 39 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किए, जिसमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादियों को तत्काल राहत प्रदान की। ग्राम खड़ेरिया नि. मिजाजीलाल ने भूमि गाटा संख्या-242 पर दंबगों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाने, ग्राम अकबरपुर नि. रामवीर सिंह ने खतौनी में नाम अंकित कराने, ग्राम केहरी नि. राम बहादुर ने असंक्रमणीय भूमि की पैमाइश कराकर भूमि को संक्रमणीय कराये जाने, ग्राम हाजीपुर नि. मिजाजीलाल ने गांव के ही दंबगों द्वारा किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, ग्राम शाहजहांपुर नि. सुशीला देवी ने पट्टाशुदा भूमि की पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराने, ग्राम मानिकपुर नि. बलबहादुर सिंह ने खतौनी से गलत नाम को दुरूस्त कराने, करहल रोड घिरोर नि. विनय प्रताप ने जैन कोल्ड स्टोर के पास ढीले विघुत तारों को ठीक कराने, घिरोर नगर पंचायत नि. विनय ने पिछले 02 वर्षों से जैन कोल्ड स्टोरेज के सामने पुलिया से पानी नाले में इखटठा होने तथा नाले की सफाई कराने, कल्होर पुवां नि. चन्द्रप्रकाश ने फर्जी आर.सी. को निरस्त कराये जाने, नगला कूंड नि. राम नरेश ने अभिलेखों में इन्द्राज कराने, ग्राम जगतपुर नि. मीना देवी ने गाटा संख्या-292 पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाकर दखल दिलाने, घिरोर नि. कौशल किशोर ने फर्जी, अवैध रूप से किये गये पट्टे को निरस्त कराने, मुहम्मदपुर नि. सचिन सिंह ने मनरेगा में किये गये कार्य का भुगतान कराये जाने, कोसोन नि. अनिल कुमार ने खतौनी में नाम दर्ज कराने, ग्राम नसीरपुर नि बज्जुर ने भूमि खाता संख्या-570 की पैमाइश कराये जाने की मांग अपने शिकायती प्र्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निर्धारित समय सीमा में निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव राय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौर्य, उप जिलाधिकारी घिरोर नितिन कुमार, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येंद्र कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर सैयद सानिया सोनम एजाज, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, उपायुक्त उद्योग मो. सऊद, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप, जिला पंचायती राज अधिकारी अविनाश चन्द, अग्रणी जिला प्रबन्धक अनिल प्रकाश तिवारी, परियोजना अधिकारी डूडा आर.के. सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा पाण्डेय, तहसीलदार घिरोर राज कुमार आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |