जनपद मेरठ के खाद्य और रसद विभाग में भष्ट्राचार का मामला प्रकाश में आया। पलैहडा निवासी राजवीर पुत्र गंगादास का राशन कार्ड नहीं बनाया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक -मुकेश भारती ) 9161507983
मेरठ :(राजीव नानू – ब्यूरो रिपोर्ट )
बहुजन प्रेरणा
जनपद मेरठ के खाद्य और रसद विभाग में भष्ट्राचार का मामला प्रकाश में आया। पलैहडा निवासी राजवीर पुत्र गंगादास का राशन कार्ड नहीं बनाया ।
जनपद मेरठ के ग्राम पलैहडा मोदीपुरम निवासी राजवीर पुत्र गंगादास का 1 साल पहले राशन कार्ड ऑनलाइन बनवाया था । इसके पास में पुराना राशन कार्ड भी है । खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश मेरठ के रोज दफ्तर के चक्कर काटता है । वहां के अधिकारी उसको टरका देते हैं इस गरीब भाई का कारोबार खत्म हो चुका है । भूख के मारे बुरा हाल और करोना महामारी को देखते हुए सरकार की तरफ से मदद के नाम पर फ्री राशन दिया जा रहा है मगर राजवीर को राशन भी नहीं मिल रहा है और जब राजवीर पवन राशन डीलर के यहां पर जाता है तो राशन डीलर उसे वहां से टरका देता है और राजवीर ने वहां के वार्ड नंबर 27 के पार्षद प्रदीप कुमार से बहुत बार राशन डीलर की शिकायत की मगर राशन डीलर ने एक भी बार राशन नहीं दिया पार्षद के कहने पर भी और राजवीर का कहना है कि मैं चक्कर काटकर थक गया हूं राशन डीलर के यहां पर पार्षद के यहां पर और खाद्य विभाग के ऐसै ही मामले जनपद मेरठ हर ग्राम पंचायत में हों रहें मगर इन सभी की फरियाद कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है ।
क्राइम रिपोर्टर राजीव नानू जिला मेरठ
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |