Azamgarh News:UP के इस जिले में 3 हजार किसानों से सम्मान निधि की होगी रिकवरी, काटी जाएगी आरसी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::आजमगढ़ ::गंगा प्रकाश त्यागी {C011} :: Published Dt.05.07.2023 ::Time-8:50PM: UP के इस जिले में 3 हजार किसानों से सम्मान निधि की होगी रिकवरी, काटी जाएगी आरसी::बहुजन प्रेस : संपादक -मुकेश भारती : www.bahujanindia24news
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Azamgarh News ।Date 05Jully । ब्यूरो रिपोर्ट :गंगा प्रकाश त्यागी ।UP के इस जिले में 3 हजार किसानों से सम्मान निधि की होगी रिकवरी, काटी जाएगी आरसी
यूपी के रामपुर में कई नोटिस के बाद भी तीन हजार से ज्यादा आयकरदाता किसानों ने सम्मान निधि की पूरी रकम नहीं लौटाई है। ऐसे पात्र बनकर पीएम सम्मान निधि का लाभ पा रहे थे। किसानों को नोटिस जारी कर दो सप्ताह की मोहलत दी है। रकम न लौटाने वाले किसानों की आरसी काटी जाएगी। आयकरदाता किसान पीएम सम्मान निधि का लाभ नहीं ले सकते। शासन ऐसे किसानों को अपात्र घोषित कर चुका है। लेकिन जिले के तीन हजार से ज्यादा आयकरदाता किसान पात्र बनकर निधि का लाभ पा रहे थे। शासन के सर्वे में ऐसे किसान पकड़ में आ गए। शासन ने आयकर किसानों से धन की वसूली के आदेश दिए हैं। करीब साल भर से वसूली का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, किसान धन वापसी में आनाकानी कर रहे हैं। आयकरदाता किसानों पर अभी भी एक करोड़ रुपये से ज्यादा ड्यू हैं। अब तक सिर्फ 24 लाख रुपये वसूले जा सके हैं। शासन की नराजगी के बाद लाभार्थियों पर शिकंजा कसा है। उनके खिलाफ आरसी जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। रकम न लौटाने वाले किसानों को सूचीबद्ध कर नोटिस जारी किए हैं। आयकरदाता तहसीलवार किसानों का ब्योरा
बिलासपुर 764,मिलक 513,रामपुर 619,शाहबाद 295,स्वार 668,टांडा 381,उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आयकरदाता किसानों से बकाया धनराशि अब सख्ती से वसूली जाएगी। तीन हजार से ज्यादा किसानों को नोटिस जारी किया है, इसके बाद आरसी काटी जाएगी। ऐसे किसानों की सूची तैयार कर ली गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |