Azamgarh News:आजमगढ़ लापरवाही बरतने वाले 112 पीआरबी पर तैनात एसआई व सिपाही को निलंबित
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::आजमगढ़ ::गंगा प्रकाश त्यागी {C011} :: Published Dt.05.07.2023 ::Time-6:50PM: आजमगढ़ में आजमगढ़ लापरवाही बरतने वाले 112 पीआरबी पर तैनात एसआई व सिपाही को निलंबित::बहुजन प्रेस : संपादक -मुकेश भारती : www.bahujanindia24news
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Azamgarh News ।Date 05Jully । ब्यूरो रिपोर्ट :गंगा प्रकाश त्यागी । आजमगढ़ लापरवाही बरतने वाले 112 पीआरबी पर तैनात एसआई व सिपाही को निलंबित
आजमगढ़ । रोडवेज एक शॉपिंग मॉल के सामने से दिनदहाड़े 8 लाख की लूट के मामले में लापरवाही बरतने वाले 112 पीआरबी पर तैनात एसएसआई सिपाही को निलंबित करने का आदेश दिया गया, बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज स्थित एक शापिंग माल के पास सोमवार की दोपहर में दो बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर दिनदहाड़े रेडिएंट कंपनी गोरखपुर में एजेंट प्रमोद कुमार निवासी रानीपुर थाना मुबारकपुर से कलेक्शन के आठ लाख रुपये लूटने के बाद फरार हो गए थे, घटना के तत्काल बाद पीड़ित ने कुछ दूर खड़ी पीआरवी वाहन पर तैनात एसआइ हरेराम व आरक्षी सत्यवीर को घटना की सूचना दी, इस पर जवानों ने किसी तरह की सक्रियता नहीं दिखाई, और न ही कंट्रोल को सूचना देते हुए लुटेरों का पीछा किया, घटना के तत्काल बाद डीइजी भी मौके पर पहुंच गए थे, उन्होंने पीड़ित से पूरी घटना की जानकारी ली, जवानों की लापरवाही सामने आने पर उन्होंने तत्काल निलंबन का आदेश दिया, एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले पीआरवी पर तैनात एसआइ हरेराम व आरक्षी सत्यवीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है, घटना के बाद उनकी भूमिका की जांच की जा रही है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |