Lakhimpur News:गांजा तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार 1 किलो 150 ग्राम गांजे के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:गांजा तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार 1 किलो 150 ग्राम गांजे के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::अमरेंद्र सिंह  {LMP} :: Published Dt.11.07.2023 :Time:6:40PM:राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर एवं टैगोर वाटिका में पौधारोपण का कार्यक्रम


110
संवाददाता : अमरेंद्र सिंह

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Lakhimpur News ।  ब्यूरो रिपोर्ट : अमरेंद्र सिंह  । गांजा तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार 1 किलो 150 ग्राम गांजे के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

युवाओं को नशे की लत लगाने वाला गांजा तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल:प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांजा तस्कर को घेराबंदी कर गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे रामखेलावन पुत्र श्रवण कुमार को धर दबोचा जामा-तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1 किलो 150 गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गांजा तस्कर को भेजा गया जेल!

 

लखीमपुर-खीरी।प्रदेश में गांजा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है, पुलिस द्वारा तस्करों की धर पकड़ के बावजूद मामलों में कमी नही आ रही है।
मामला जनपद लखीमपुर खीरी का है जहां थाना प्रभारी निरीक्षक शारदानगर विमल गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांजा तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी थाना क्षेत्र के सिरसी गांव का रहने वाला है पुलिस ने आरोपी से 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसे वह बेचने के लिए लेकर जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक शारदा प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम को मुखबिर द्वारा अवैध रूप से गांजा तस्करी करते व्यक्ति की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक अरूण कुमार,हेड कांस्टेबल राजीव यादव, कान्स्टेबल संजय कुमार, कान्स्टेबल सुनील यादव, कान्स्टेबल कमलेश यादव ने कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के पास आरोपी रामखेलावन पुत्र श्रवण कुमार को झोले में रखे 1 किलो 150 ग्राम गांजा पत्ती के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी थाना क्षेत्र शारदानगर के गांव सिरसी का रहने वाला है। इस कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से 1 किलो 150 गांजा जप्त कर थाना शारदानगर में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम ने बताया कि क्षेत्र में नशा तस्करी और शराब निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने के लिए शारदानगर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है मंगलवार को पुलिस को संदिग्ध अवस्था में युवक दिखा संदेह होने पर तलाशी ली गई आरोपी के पास से 01 किलो 150 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम रामखेलावन पुत्र श्रवण कुमार निवासी सिरसी थाना शारदानगर जनपद खीरी बताया।
इस बाबत मे जब प्रभारी निरीक्षक शारदानगर विमल गौतम से गांजा तस्कर मामले में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपी रामखेलावन पुत्र श्रवण कुमार को न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया चल रही है कड़ाई से पूछताछ करने पर गांजा तस्कर ने बताया कि वह सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर लाते थे इसके बाद गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्कूल व कॉलेज व आसपास गांवों में महंगे दामों पर बेचा करता था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!