Mainpuri News:हाइटेंशन लाइन का टूटा पोल, कभी भी हो सकता बड़ा हादसा लापरवाह बना विद्युत विभाग
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.13.07.2023 :Time:9:10PM :हाइटेंशन लाइन का टूटा पोल, कभी भी हो सकता बड़ा हादसा लापरवाह बना विद्युत विभाग:बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujanindia24news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार। हाइटेंशन लाइन का टूटा पोल, कभी भी हो सकता बड़ा हादसा लापरवाह बना विद्युत विभाग
मैनपुरी/बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के एक मार्ग पर वीते छह माह से हाइटेंशन लाइन का पोल टूटा खड़ा है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्रीय लोगों ने विद्युत विभाग से शिकायत कर विद्युत पोल बदलवाने की मांग की पर अभी तक पोल नहीं बदला गया है। जिससे विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आ रही है।
बताते चलें कि बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के फर्दपुर भनऊ मार्ग पर कायम सिंह चिकित्सालय औरंन्थ के पास से विद्युत उपकेंद्र सुल्तानगंज की 11 हजार की हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। हाइटेंशन लाइन का एक पोल एन्सुलेटर से थोड़ा नीचे से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। फर्दपुर भनऊ मार्ग बहुत ही व्यस्त मार्ग है। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो लगभग छह माह से ये पोल क्षतिग्रस्त रुप में खड़ा है। पोल क्षतिग्रस्त होने की शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने कई बार विद्युत उपकेंद्र सुल्तानगंज पर की पर शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिन लोगों को जानकारी है वह लोग बहुत ही संभलकर यहां से निकलते हैं। क्षेत्रीय लोगों हरवीर सिंह, अंकित सिंह, सौदान सिंह, महेश बाबू , कौशलेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, श्याम सिंह, नरेंद्र सिंह, रामबाबू, सुशील कुमार आदि ने अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामींण से पोल बदलवाने की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |